Home Breaking News डीएम रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में रेड क्रॉस सोसाइटी की हुई बैठक
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

डीएम रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में रेड क्रॉस सोसाइटी की हुई बैठक

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक आहूत की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 के आय-व्यय के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से लोगों को दी गई आर्थिक सहायता के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

समिति सदस्यों द्वारा सोसाइटी की आय के स्रोत बढ़ाए जाने के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया। विद्यालयों में सोसायटी के द्वारा चिकित्सकों के माध्यम से बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दिए जाने के साथ साथ विभिन्न एक्टिविटी कराए कराते हुए सोसाइटी की आय बढाये जाने के प्रयास किये जायें। सीएमओ द्वारा जानकारी दी गई कि टीबी से ग्रसित बच्चे अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए थे वह सभी रिकवर कर गए हैं। बैठक में सीएमओ डॉ0 भवतोष शंखधर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवींद्र कुमार सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

See also  तीसरी आंख के कड़े पहरे और संगीनों के साये में होंगे डॉन के 7 फेरे
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

‘मैं गाड़ी से कूद जाऊंगी लेकिन…’ पाकिस्तान जाने के सवाल पर यह क्या बोल गईं सीमा हैदर?

जेवर। पाकिस्तान से लगभग दो वर्ष पूर्व जेवर के रबूपुरा में अपने प्रेमी...