Home Breaking News ड्रग्‍स केस में फंसे शाह रुख के बेटे आर्यन को यदि कल तक नहीं मिली जमानत, तो जेल में मनेगी दिवाली
Breaking Newsअपराधमनोरंजनराष्ट्रीयसिनेमा

ड्रग्‍स केस में फंसे शाह रुख के बेटे आर्यन को यदि कल तक नहीं मिली जमानत, तो जेल में मनेगी दिवाली

Share
Share

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. लगातार दो दिन से इस केस की सुनवाई चल रही है. मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को होगी और आर्यन की जमानत पर फैसला आएगा. आने वाले दो दिनों में यानि 28, 29 अक्टूबर तक इस केस में फैसला आना बेहद जरूरी है. क्योंकि इसके बाद कोर्ट में दिवाली ब्रेक शुरू हो जाएगा.

आर्यन के लिए 29 अक्टूबर से पहले बेल मिलना अहम, दिवाली ब्रेक बना संकट

बॉम्बे हाईकोर्ट को आने वाले दो दिनों में आर्यन की बेल पर फैसला सुनाना ही होगा. कोर्ट को दिवाली ब्रेक से पहले अपना फैसला देना बहुत जरूरी है. अगर आर्यन खान को दो दिनों में बेल नहीं मिलती तो स्टारकिड को 15 नवंबर तक जेल में ही रहना पड़ेगा.

Aryan Khan की जमानत के लिए इस खास मंत्र का जाप कर रहे हैं करीबी दोस्त

बॉम्बे हाईकोर्ट की दिवाली वेकेशन 1 नवंबर 2021 से शुरू हो रही हैं. 1-6 नवंबर तक दिवाली हॉलिडे होंगी. 1 नवंबर से 12 नवंबर त कोर्ट बंद रहेगा. 13-14 नवंबर को शनिवार रविवार की वजह से कोर्ट की छुट्टी होगी. दिवाली ब्रेक से पहले बॉम्बे हाईकोर्ट के काम करने का आखिरी दिन 29 अक्टूबर है. इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट 15 नवंबर को खुलेगा.

क्या बजने वाली है आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शहनाई? मां सोनी राजदान ने बताया

आर्यन खान पिछले 21 दिनों से आर्थर रोड जेल में बंद हैं. सेशंस कोर्ट ने दो बार आर्यन खान की जमानत अर्जी को खारिज किया है. आर्यन खान के वकील और परिवारवालों को बॉम्बे हाईकोर्ट से काफी उम्मीदें हैं. ड्रग्स केस में कोर्ट ने मंगलवार को दो आरोपियों को बेल दी है. आर्यन खान की रिहाई के लिए उनके विदेश में रह रहे दोस्त मंत्र जाप कर रहे हैं. एनसीबी ने 2 अक्टूबर को आर्यन को क्रूज शिप से पकड़ा था. जेल में आर्यन को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें जेल का खाना पसंद नहीं आ रहा है.

See also  क्या ज्ञानवापी परिसर में वजूखाने का होगा ASI सर्वे? आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में होगी अहम सुनवाई
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...