Home अपराध ताजमहल देखने कतार में लगे पर्यटक को सीआईएसफ के जवान ने बेल्ट से धोया ।
अपराध

ताजमहल देखने कतार में लगे पर्यटक को सीआईएसफ के जवान ने बेल्ट से धोया ।

Share
Share

ताजमहल की सुरक्षा में लगे सीआईएसफ के एक जवान ने शनिवार को मामूली बात पर कतार में लगे दिल्ली के पर्यटक के साथ मारपीट कर दी।  इतना ही नहीं सिर्फ जवान ने पर्यटक को बेल्ट से पीटा। जमीन पर गिरा लिया। पर्यटक के परिजन उसे बचाने के लिए गुहार लगाते रहे।  मौके पर मौजूद ताज सुरक्षा पुलिस ने जैसे-तैसे सीआईएसफ के सिपाही को दूर करके पर्यटक को बचाया। इस बारे में ताज सुरक्षा सीओ मोहसिन खान का कहना है कि ताजमहल के पूर्वी गेट पर सीआईएसफ के जवान का किसी फौजी से विवाद हुआ था। दोनों में नोकझोंक भी हुई थी, मगर अभी तक किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। 

दीपावली की छुट्टियां और वीकेंड के चलते शनिवार को ताजमहल देखने के लिए भीड़ का रेला उमड़ा। विदेश के साथ ही दिल्ली एनसीआर और अन्य प्रदेशों से पर्यटकों की काफी तादाद आगरा पहुंची। ताजमहल के पश्चिमी और पूर्वी गेट पर देर शाम तक पर्यटकों की लंबी कतार लगी रही। विश्व में प्यार की इबारत लिखने वाले ताजमहल पर शनिवार को सीआईएसफ जवान की करतूत ने ताजनगरी को शर्मसार कर दिया। दिल्ली से आए पर्यटक को सीआईएसफ के जवान ने मारपीट के बाद बेल्ट से जमीन पर गिरा कर पीटा। पर्यटक के परिजन उसे बचाने के लिए सीआईएसफ जवान से गुहार लगाते रहे।

हुआ यूं कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ताजमहल के पूर्वी गेट पर पर्यटकों की लंबी कतार लगी थी। भीड़ को देखकर सीआईएसफ के ओर से दरवाजे के साइड से भी पर्यटकों को प्रवेश देना शुरू कर दिया। इसी दौरान दिल्ली का एक परिवार ताजमहल देखने के लिए गेट पर पहुंचा। परिवार के अधिकतर लोग ताजमहल में जाने के लिए गेट से प्रवेश कर रहे थे। तभी पर्यटक ने अपने साथ आए बुजुर्ग को भी जाने देने के लिए सीआईएसफ के जवान से कहा। सीआईएसफ के जवान ने बुजुर्ग को रोक दिया। इससे पर्यटक और सीआईएसफ के जवान में हॉट टॉक हो गई। यही हाट टॉक हाथापाई तक पहुंच गई। गुस्साए सीआईएसफ के एक जवान ने अपनी बेल्ट उतार ली और पर्यटक के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसे जमीन पर गिरा लिया। यह देखकर कतार में लगे पर्यटक और ताज सुरक्षा के पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। आनन-फानन में सभी लोग पर्यटक को बचाने के लिए दौड़े। पर्यटक के परिजन भी सीआईएसफ के जवान के आगे गिड़गिड़ाते रहे। इतना ही नहीं सीआईएसफ जवान की गुस्सा का शिकार पर्यटक परिवार की महिलाएं भी हुई। ताज सुरक्षा एसओ ने जैसे-तैसे सीआईएसफ के सिपाही से पर्यटक को मुक्त कराया। सीआईएसफ के जवान की दबंगई कैमरे में कैद हो गई। ताज सुरक्षा के सीओ की ओर से यह कहा जा रहा है कि किसी भी पर्यटक के साथ कोई मारपीट नहीं हुई, जबकि कैमरे में सीआईएसफ के जवान की करतूत कैद है। ताज नगरी के आने वाले पर्यटकों के साथ की गई मारपीट अभद्रता की गवाह है।

See also  घने कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेस-वे से 40 फीट नीचे गिरा टमाटर से भरा ट्रक, तस्वीर आई सामने
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...