रिपोर्टर- रामप्रकाश शुक्ला शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में कुछ दबंगों ने एक मोहल्ले में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। ताबड़तोड़ फायरिंग से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि दबंगों को पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ भी की । एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि बाडूजई पेशावरी मोहल्ले में कुछ दबंगों द्वारा फायरिंग की गई थी जिसकी जांच की जा रही है।
V/O- दरअसल मामला थाना सदर बाजार के मोहल्ला बाडूजई पेशावरी का जहा कुछ लोगों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी है। चार दिन पहले भी थाना आरसी मिशन मैं दबंगों द्वारा फायरिंग की गई थी हुई थी।शानिपुर सुबह यादव कोठी के पास फायरिंग कर मोहल्ले में रह रहे एक व्यक्ति को दबंगो ने घर खाली करने की धमकी दी साथ ही फायरिंग कर अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया था। सुबह सुबह हुई फायरिंग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है रसीद पुत्र महबूब ने तहरीर देते हुए बताया कि मेरा झगडा एक दिन पूर्व एजाज पुत्र अनीस व सलीम पुत्र शब्बन से हो गया तो कुछ भले लोगो के बीच बैठकर समझौता हो गया था।आज शनिवार सुबह करीब 6 बजे एजाज व सलीम 2 आज्ञात लोगो के साथ आकर मेरे घर मे कई राउंड फायरिंग कर दी जिससे मेरे घर मे सो रहे छोटे बच्चे व पत्नी ने शोर मचाया तो सभी दंबंग लोग धमकी देते हुए भाग गए।सुबह में हुई फायरिंग से पूरे मोहल्ले के दहशत का माहौल बना हुआ है पुलिस ने तहरीर लेते हुए दंबगो की तलाश शुरू कर दी है।