Home Breaking News तिहाड़ जेल में गैंगस्टर अंकित गुर्जर की मौत का मामला, डिप्टी जेलर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशदिल्लीराज्‍य

तिहाड़ जेल में गैंगस्टर अंकित गुर्जर की मौत का मामला, डिप्टी जेलर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

Share
Share

नई दिल्ली। एशिया की सबसे सुरक्षित कही जाने वाली तिहाड़ जेल में हुई उत्तर प्रदेश के इनामी गैंगस्टर अंकित गुर्जर की संदिग्ध मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने जेल के अधिकारी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। यह एफआईआर घटना के एक सप्ताह बाद दर्ज की गई है। गुर्जर के परिवार ने जेल कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया था।

जानकारी के अनुसार, तिहाड़ की जेल नंबर 3 में बंद गैंगस्टर अंकित गुर्जर बीते बुधवार 4 अगस्त सुबह संदिग्ध हालात में मृत पाया गया था। उसके शरीर पर चोट के निशान मिले थे। इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने इस संबंध में हरि नगर पुलिस थाने में हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में तिहाड़ के डिप्टी जेलर नरेंद्र मीणा का भी नाम है।

परिवार ने लगाया था हत्या का आरोप

अंकित के परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी समेत पांच कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाया था। जेल के डीजी संदीप गोयल ने कहा था कि शुरुआती जांच में पता चला है कि कैदियों और जेल स्टाफ में हाथापाई हुई थी। पश्चिम जिले के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि अंकित डॉन बनना चाहता था और हत्या, लूटपाट सहित अनेक वारदात में शामिल था।

गौरतलब है कि घटना वाले दिन अंकित के साथ ही दो और कैदी गुरप्रीत और उसका भाई गुरजीत घायल हालत में मिले थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था दोनों ही भाई हत्या और साजिश के मामले में बंद हैं। अंकित की मौत को लेकर उसके परिजनों ने जेल के बाहर हंगामा किया था जेल के एक अधिकारी सहित पांच कर्मियों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया था।

See also  Tamanna Bhatia की बढ़ी मुश्किलें, ED ने अदाकारा से की पूछताछ, जानें मामला

अंकित गुर्जर के भाई ने बताया था कि उनके पास तड़के फोन आया था कि अंकित को बुरी तरह से पीटा गया है और उसकी हालत खराब है। यह जानकारी मिलने पर परिवार के लोग तिहाड़ जेल पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। इसके बाद वह हरि नगर थाने गए थे और वहां पुलिस को जानकारी दी और साथ ही 100 नंबर पर कॉल किया था। इसके बाद हरि नगर थाने की पुलिस तिहाड़ जेल नंबर तीन पहुंची थी।

बागपत का रहने वाला था अंकित गुर्जर

अंकित गुर्जर उत्तर प्रदेश बागपत जिले के थाना चांदनी नगर के अंतर्गत आने वाले गांव खैला का रहने वाला था। उसे गत वर्ष अगस्त माह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था। उस पर सवा लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह दिल्ली और उत्तर-प्रदेश में अनेक वारदातों शामिल था।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...