नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर। शहर के तीन और वार्डों के लोगों को पेयजल की समस्या से जल्द राहत मिलने वाली है। पेयजल व्यवस्था को सुधारने के लिए पालिका द्वारा २५-२५ लाख रुपये की लागत से तीनों वार्डों में रिबोर का कार्य किया जाएगा। मंगलवार को पालिका चेयरमैन द्वारा कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया।
नगर के अधिकांश वार्डों में पेयजल आपूर्ति को लेकर लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता था। गत १५ दिन पूर्व पालिका चेयरमैन द्वारा पेयजल आपूर्ति में सुधार के लिए मनिहारों वाले कुएं पर स्थित नलकूप पर ४० लाख की लागत से स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए वाटर वक्र्स कार्य शुरू करवाया गया। वहीं, अब पालिका परिसर, सुशीला विहार और अनूपशहर रोड स्थित आनंद विहार नलकूप पर मंगलवार को रिबोर का कार्य शुरू करवा दिया गया। पालिका चेयरमैन मनोज गर्ग ने बताया कि नगर में पेयजल आपूर्ति को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पुराने नलकूप से पानी के साथ-साथ मिट्टी और रेत आने और पाइप लाइन चोक होने की समस्या को देखते हुए नलकूपों को रिबोर कराने का कार्य शुरू करवा दिया गया है। तीनों वार्डों में २५-२५ लाख रुपये की लागत से नलकूपों का रिबोर करवाया जाएगा।