ऑपरेशन क्लीन के तहत चलाये जा रहे अभियान और थानेदारों के लिए चलाये गए ग्रेडिंग सिस्टम के बाद पुलिस बदमाशों पर टूट पड़ी है। सोमवार की सुबह बदमाशों के लिए शामत बनकर आई। ताबड़तोड़ हुए तीन एनकाउंटर में 4 बदमाश पुलिस की गोली से जख्मी हो गए। कुल मिलकर पुलिस ने 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। । वहीं तीन अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए। नॉलेज पार्क व सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में पकड़े गए बदमाशों ने 28 जून को नॉलेज पार्क में युवक से दस हजार अमेरिकी डॉलर लूटे थे।
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर पुलिस ने इनपुट के आधार पर जैतपुर गोल चक्कर पर सुबह करीब सवा छह बजे चैकिंग कर रही थी। तभी एक कर में संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर कर सवार बदमाशों में पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें प्रवीन कुमार उर्फ़ पन्नू पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने प्रवीन के एक अन्य साथी गौतम उर्फ़ पप्पू को भी गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि मुठभेड़ से पहले सुबह करीब छह बजे थाना नालेज पार्क पुलिस ने इन बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया था। लेकिन, वे बदमाश भागने में सफल हो गये थे। इसकी सूचना फलेश होने पर सूरजपुर थाने की पुलिस ने चैकिंग शुरू की और आखिर मुठभेड़ के बाद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के बदमाश है। अभियुक्तों ने 28 जून को थाना नालेज पार्क क्षेत्र से 4000 अमेरिकी डालर (2,80,000 रूपये) लूट लिए थे। उन्होंने बताया की दोनों आरोपी दनकौर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। घायल प्रवीन कुमार के कब्जे से लूटे गये 2000 अमेरिकी डालर, एक आधार कार्ड, एक सीएमपी 315 बोर, दो जिन्दा व चार खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। जबकि पवन कुमार के कब्जे से लूटे गये 2000 अमेरिकी डालर, एक सीएमपी 315 बोर, तीन जिन्दा व चार खोखा कारतूस बरामद किये गए हैं। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त एक कार सैंट्रो कार भी कब्जे में ली गई है। एसएसपी ने बताया कि इन बदमाशों पर लूट और हत्या के प्रयास के चार मामले दर्ज हैं। अभी इनका इतिहास खंगाला जा रहा है।
बिसरख थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान हिण्डन पुल से आगे गोल चक्कर सर्विस रोड पर मुठभेड के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में अभियुक्त पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध गौतमबुद्धनगर के थाना बिसरख, सैक्टर-58, सैक्टर-24 व गाजियाबाद के थाना कविनगर के अलावा एनसीआर में लूट/चोरी व हत्या के प्रयास व अपहरण के कई मामले दर्ज हैं। पकड़ा गया बदमाश नीरज शर्मा पुत्र बालकिशन बुलन्दशहर का रहने वाला है। उसके पास से एक मोटर साइकिल, एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा व दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि नीरज पर गौतमबुद्ध नगर में कुल 12 मुक़दमे दर्ज हैं।
तीसरा एनकाउंटर ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-तीन में हुआ। दिनदहाड़े हुई इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है। एसएसपी ने बताया कि इनपुट के आधार पर पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी संदिग्धों के साथ की मुठभेड़ हो गई। इस में पुलिस की गोली से ओम प्रकाश और किशन नाम की शातिर बदमाश जख्मी हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मुठभेड़ के बाद पकडे गए बदमाशों के कब्जे से चोरी की गाड़ी, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। एसएसपी ने बताया कि इन बदमाशों में एक जुलाई की रात गाजियाबाद के विजयनगर से गाड़ी चुरा कर लाये थे और ग्रेटर में किसी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में घूम रहे थे तभी पुलिस से मुठभेड़ हो गई।