नोएडा। पुलिस ने बुधवार को तीन शातिर वाहन लुटेरों को बरौला टी प्वाइंट से गिरफ्तार किया है। आरोपी कैब बुक करके उसके चालक को बंधक बनाकर कार लूट लेते थे। फिर उस कार को अन्य जगह बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की तीन बाइक बरामद की है।
पुलिस सुबह क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि तीन शातिर वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की पहचान राजकुमार उर्फ गिरीश उर्फ अरविन्द निवासी ग्राम पीरपुर मैनपुरी, ब्रिजेश निवासी उझईया फकीरपुर मैनपुरी और कृष्णा के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की तीन बाइक बरामद की है। आरोपियों ने बताया कि दो बाइक थाना सूरजपुर क्षेत्र और एक सेक्टर 24 थाना क्षेत्र से चोरी की है।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों के अन्य साथी भी हैं। वह सभी मिलकर जस्ट डॉयल के माध्मय से ऑनलाइन गाड़ियां बुक करते हैं। फिर गाड़ियों के चालकों को सुनसान जगह पर फेंककर गाडि़यों को लेकर फरार हो जाते हैं। इनको अलग-अलग जगह बेच देते हैं। आरोपियों ने कुछ समय पहले एक सियाज गाड़ी जस्ट डॉयल से सूरजपुर से ग्वालियर के लिए बुक की थी। इसके चालक को हस्तिनापुर- ग्वालियर के पास फेंककर मैनपुरी चले गये थे। इसी तरह छह महीने पहले स्विफ्ट डिजायर कार डेल्टा प्रथम थाना सुरजपुर से अलीगढ़ के लिए बुक की थी।चालक दाउद खां को अलीगढ़ के पास बंधक बनाकर गाड़ी छीन ली थी। यहां से आरोपी अलीगंज जिला एटा चले गये थे। दोनों गाड़ियों को अलग-अलग लोगों को बेच दिया था।