इस्तांबुल । तुर्की पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में ऐसे आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनके आतंकी संगठन आईएस संग संबंध रखने की बात कही जा रही है। राज्य समाचार के मुताबिक, तुर्की के पश्चिमी प्रांत इजमिर में चलाए गए एक अभियान में पुलिस ने सात सीरियाई लोगों को पकड़ा है, जिन पर आईएस की ओर से काम करने के आरोप है।
इसमें आगे कहा गया, पुलिस एक और संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
इसके अलावा, एक इराकी नागरिक को भी निग्दै के केंद्रीय अनातोलियन प्रांत से हिरासत में लिया गया है। उस पर आईएस संग संबंध रखने के आरोप हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2015 से तुर्की में घातक हमलों के लिए आईएस को दोषी ठहराया जा चुका है, जिसमें अब तक 300 से अधिक लोग मारे गए हैं।