Home Breaking News तेज आंधी के क|रण नोएडा के सेक्टर 12 की दूकान पर गिरा पेड़ |
Breaking News

तेज आंधी के क|रण नोएडा के सेक्टर 12 की दूकान पर गिरा पेड़ |

Share
Share
दिल्ली एनसीआर में आई तेज धूल भरी आंधी से मौसम बिगड़ गया है। जिस के  करण नोएडा के सेक्टर 12 की मार्किट के पास लगा पेड़ एक दुकान पर गिर गया जिसके कारण दुकान के बाहर रखा सामान का नुकसान हुआ लेकिन गनीमत रही कि पेड़ किसी के ऊपर नही गिरा और आस पास के लोगो की जान बच गयी । नोएडा में तेज़ अंधी चल रही है  साथ ही पहले ही मौसम विभाग के द्वारा दी जा रही तेज तूफान और मौसम खराब की जानकारी दे दी है । वही धूल भरी आंधी के चलते विद्दुत विभाग ने किसी दुर्घटना की आशंका के चलते शहर में बिजली की आपूर्ति को भी रोक दिया है।
जैसा आप तस्वीरों में देख सकते है की कसे लोगो दवारा ये भरी और बड़ा पेड दुकान पे गिरा हुआ है जिसके लोग टुकड़े टुकड़े कर हटा रहे है और छोटे ट्रक में लोड कर रहे है |  पेड  गिरने का कारण नॉएडा में तेज़ आंधी तूफान और बारिश है | हालांकि एक बड़ा खतरा होने से टल गया की ये पेड किसे के उप्पर नहीं गिरा |
दुकान के मालिक का कहना है की पहले तोह तूफान आया जिसके कारन पेड दुकान पे गिरा और उसके बाद तेज़ बारिश आई | किसीको कोई चोट नहीं आई है
See also  अपेक्षाकृत खराब रही हवा की स्थिति आगरा में जनता कर्फ्यू के एक साल बाद
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...