Home Breaking News दनकौर अनाज मंडी समिति पर हुई भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन की पंचायत
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

दनकौर अनाज मंडी समिति पर हुई भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन की पंचायत

Share
Share

भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन की पंचायत दनकौर अनाज मंडी समिति पर हुई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव लज्जाराम प्रधान व संचालन सुनील प्रधान ने किया जिसमें गौतम बुध नगर के किसानों की गेहूं की तोल नहीं हो रही है जिला अध्यक्ष अनित कसाना ने कहा क्षेत्र के किसान गेहूं की तौल न होने के कारण बहुत ज्यादा परेशान है जहां एक तरफ केंद्र सरकार कह रही है कि एमएसपी पर गेहूं खरीदा जायेगा लेकिन आज के हालात ऐसे हैं मंडियों में गेहूं नहीं खरीदा जा रहा और आढ़ती गेहूं को 1500 कुंटल के हिसाब से खरीद रहे हैं मौके पर एसडीएम सदर व तहसीलदार पहुंचे जिनको प्रदेश प्रवक्ता व मंडल अध्यक्ष पवन खटाना अधिकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी अगर 1 घंटे में यहां तोल नहीं कराई गई तो आंदोलन उग्र होगा जिसमें एसडीएम प्रसून कुमार द्विवेदी मंडी सचिव को आदेश दिया और कुछ ही समय बाद वहां पर तोल चालू करा दी गई इसे किसानों में खुशी की लहर हुई जिला अध्यक्ष अमित कसाना ने कहा किसानों के रजिस्ट्रेशन के सत्यापन अभी तक नहीं हुआ है पटवारी फोन नहीं उठाते इस पर तहसीलदार ने 24 घंटे का समय मांगा सभी किसान भाइयों के रजिस्ट्रेशन का सत्यापन 24 घंटे में हो जाएगा दादरी और जेवर तहसील मैं भी तोल नहीं हो रही किसानों ने पंचायत में दादरी और जेवर के एसडीएम मौके पर नहीं पहुंचने पर पंचायत मैं बैठे किसानों में आक्रोश पैदा हो गया जिससे पंचायत में फैसला लिया गया कि सभी लोग जिला अधिकारी गौतम बुध नगर का घेराव करेंगे सभी किसान एसडीएम ऑफिस पर पहुंच कर धरना दिया जिसमें पंचायत के बीच एडीएम वित्त ने पहुंचकर किसानों को समझाया और उन्होंने 48 घंटे का समय किसानों से मांगा कि 48 घंटे में सभी किसान भाइयों की समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा जिनके रजिस्ट्रेशन ओं का सत्यापन नहीं हुआ है और गौतम बुध नगर के सभी क्रय केंद्रों पर किसानों के गेहूं की तुलाई कराई जाएगी और उन्होंने सभी किसानों को अपना मोबाइल नंबर देकर कहा कि अगर किसी भी क्रय केंद्र पर आपके गेहूं को तुलाई में एमएसपी रेट से कम खरीदने पर अन्य किसी भी गेहूं की खरीद की समस्या के बारे में मुझे फोन कर सकते हो पंचायत के अध्यक्ष राष्ट्रीय सचिव लज्जा राम प्रधान ने पंचायत में एडीएम वित्त को 48 घंटे का समय दिया और पंचायत का समापन किया गया इस मौके पर सुरेंद्र नागर चाहत मास्टर सुनील प्रधान राजे प्रधान परविंदर अवाना बेली भाटी संदीप अवाना विनोद शर्मा शमशाद सैफी सुमित तवर महेश खटाना सुभाष नागर फिरे भगत सिंह चेची आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे

See also  पैतृक अनुष्ठान करते समय इन बातों का रखें ध्यान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...