फिल्म ‘बाहुबली 2’ के रिलीज होते ही लोगों को यह तो पता चल गया कि कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा। लेकिन बहुत ही कम लोगों को इस बारे में पता होगा कि इस फिल्म में भल्लाल देव की भूमिका निभा रहे अभिनेता राणा दग्गुबत्ती एक आंख से देख नहीं सकते।
राणा दग्गुबत्ती ने बताया है कि उनके दाईं आँख की रोशन चली गई है और उस आंख से उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं देता। ये बात राणा ने एक तेलुगू चैनल पर एक शो के दौरान कहा है। इस शो में सेलिब्रिटी लोगों की मदद बुलाए जाते हैं। जिन लोगों की मदद के लिए सेलेब्स आते हैं वो उनकी जिंदगी जीते हैं और जितनी भी कमाई होती है उसका 10 गुना उस व्यक्ति को लौटा देते हैं।
राणा ने लोगों से कहा, ‘क्या मैं आपको एक बता बताऊं? मैं अपनी दाईं आंख से देख नहीं सकता। मुझे सिर्फ अपनी बाईं आंख से दिखाई देता है। अगर मैं अपना बायां आंख बंद कर लूं तो मुझे कुछ दिखाई नहीं देगा।’