ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र के कोट गांव के पास सीएनजी पेट्रोल पम्प के सामने दो मोटरसाइकिल की केंटर से टक्कर होने से बुलेट सवार युवको की मौत हो गई जबकि बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घटना के बाद केंटर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाल रही है।
पुलिस के अनुसार बुलंदशहर थाना गुलावठी के गांव चिडावक निवासी युवक बादलपुर मे ठेके पर टीन शैड लागाने का काम करते है। शुक्रवार शाम आठ बजे के करीब दो बाइक पर फहीमुदीन व अजीम बुलेट पर व रहीसुददीन व काले दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार होकर बादलपुर से सिकंद्राबाद की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह कोट गांव के पास पहुंचे वहा से सीएनजी पम्प से सीएनजी भरवा कर केंटर सड़क पर चढ़ रहा था।
उसी दौरान दोनों मोटर साईकिल केंटर से टकरा गयी और चारों युवक सड़क पर गिरने से गंभीर रुप से घायल हो गए। राहागीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी घायलों के स्वजनों को दी। फहीमुदीन (22) की स्वजन सिकन्द्राबाद अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई।
वहीं, अजीम (26) को दादरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना में घायल रहीसुददीन व काले को स्वजनो ने दादरी निजी अस्पताल मे भर्ती कराया जहा उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।