नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर : नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोतीबाग में बुद्ववार को दिन-दहाड़े दो बदमाशों ने नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन के भाई मोहन डेयरी के मालिक ब्रजमोहन अग्रवाल के घर धावा बोलकर साढे दस लाख रुपए की नगदी लूट ली। लूट करके भाग रहे बदमाशों को शोर मचने पर भीड़ व पुलिस ने पीछा किया और एक बदमाश को लूटी नगदी समेत दबौच लिया। जबकि उसका साथी भाग निकला। बुधवार दोपहर में बृजमोहन अग्रवाल की पत्नी मिनाक्षी अग्रवाल अपने घर पर अकेली थी। दोनों बदमाश घर के दरवाजे पर लगी बेल बजाकर अंदर गए थे। कारोबारी की पत्नी ने ही दरवाजा खोला तो बदमाशों ने उन्हे तमंचे से डरा धमकाकर घर में रखा कैश लूट लिया।
दोपहर में दो बदमाश दूध कारोबारी ब्रजमोहन अग्रवाल के घर में घुस आए। घर में मौजूद उनकी पत्नी मिनाक्षी अग्रवाल से बदमाशो ने कहा कि उनकी डेयरी पर बृजमोहन अग्रवाल ने रुपयों से भरा बैग मंगाया है। जब मिनाक्षी ने कहा कि ठीक है एक बार फोन पर बात करा दो। बदमाशों ने उसी समय महिला की कनपटी पर तमंचा लगा दिया और अलमारी में रखा रुपयों से भरा बैग उठाकर भाग लिए। बदमाश नगदी लेकर जैसे ही घर से बाहर निकले मिनाक्षी ने शोर मचा दिया। शोर मचने पर भीड़ और उसी गली में खड़ी पीआरवी के सिपाहियों ने बदमाशो का पीछा किया। बदमाशों ने पीछा कर रही भीड़ को तमंचे से गोली मारने की धमकी दी। बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की। अपनी जान बचाने के लिए नोटों को हवा में उड़ाकर भीड को रोकने का भी बदमाशो ने प्रयास किया। बदमाशों ने हवा में लाखों रूपया फेंक दिया। लोगों ने हवा में उडते नोटों को देखकर उठाने शुरू कर दिए और भीड और पुलिस ने भागते हुए एक बदमाश को दबोच लिया। जबकि उसका दूसरा साथी भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही नगर कोतवाल योगेन्द्र सिंह और एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से लूटी 8.20 लाख रुपए की नगदी बरामद हुई है। भीड ने पकडे गए बदमाश की पुलिस के सामने जमकर पिटाई की जिससे वह अधमरा हो गया।
एसएसपी ने घटना का खुलासा किया
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कारोबारी के घर में घटना को अंजाम देने चार बदमाश थे। जिनमें दो बदमाश बाहर कुछ दूरी पर खडे हुए थे। चारों बदमाश बुलेरो कार से आए थे। पुलिस ने चारों बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है। बताया कि यूपी के गृह सचिव ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश को पकडने वाले दोनो सिपाहियों को 50 हजार रूप्ए का इनाम देने की घोषणा की है। वहीं एसएसपी ने दस हजार का इनाम दिया है। बताया कि पुलिस ने अजय राघव, रवि चैधरी, सौरभ, मनीष सक्सैना को अरेस्ट किया है। चारों स्याना कोतवाली के खाद मोहन नगर के रहने वाले है। अजय का कारोबारी के घर पर आना जाना था।