Home Breaking News दिनदहाड़े पुलिस चौकी के नजदीक चांदी व्यापारी से एक करोड़ 5 लाख की लूट, मचा हड़ंकप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दिनदहाड़े पुलिस चौकी के नजदीक चांदी व्यापारी से एक करोड़ 5 लाख की लूट, मचा हड़ंकप

Share
Share

मथुरा। उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि हाई सिक्योरिटी जोन जोन में दिनदहाड़े एक करोड़ से अधिक की लूट को अंजाम दे रहे हैं। मथुरा में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी से एक करोड़ पांच लाख रुपया छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

मथुरा कोतवाली क्षेत्र में बागबहादुर पुलिस चौकी के समीप एक व्यापारी से बाइक साइकिल सवार चार बदमाशों ने एक करोड़ पांच लाख रुपया लूट लिया। व्यापारी भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा चौकी बाग बहादुर में एक करोड़ 5 लाख रुपए जमा करने स्कूटी से पहुंचे थे। व्यापारी अंकित बंसल निवासी गणपति एनक्लेव ने बताया कि बाइक सवार कुछ नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों का भय दिखाकर उनके साथ मारपीट की और रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर ब्रजवासी होटल के सामने शिव मंदिर के पास हुई। अंकित मंडी रामदास गली निवासी रामपाल व्यापारी राजकुमार अग्रवाल उर्फ राजू रद्दी का साला है।

बुलियन व्यवसायी अंकित अग्रवाल मंडी रामदास में अपने बहनोई के घर से एक करोड़ पांच लाख रुपए बैग में रखकर बैंक जमा करने जा रहे थे। वह जैसे ही ही स्टेट बैंक के पास पहुंचे, वैसे ही बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक उनको रोक लिया और स्कूटी गिरा दी। स्कूटी गिराते ही बदमाश अंकित से नोटों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।

इस वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी गौरव ग्रोवर सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बाग बहादुर चौकी और स्टेट बैंक के बीच बेखौफ बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। शहर में हुई इस वारदात के बाद मथुरा पुलिस सवालों के घेरे में है। एसएसपी गौरव ग्रोवर ने स्वाट, एसओजी, सॢवलांस और पुलिस के साथ मौके का मुआयना किया। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई टीम बनाई हैं। इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस को चुनौती देने वाली इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

See also  BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से अजय मिश्र टेनी का नाम गायब, ये 30 नेता करेंगे प्रचार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...