Home Breaking News दिल्ली-एनसीआर में हुई झमाझम बारिश से मिली उमस और गर्मी से राहत
Breaking Newsउत्तरप्रदेशदिल्लीराज्‍य

दिल्ली-एनसीआर में हुई झमाझम बारिश से मिली उमस और गर्मी से राहत

Share
Share

नॉएडा। राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से जारी उमस भरी गर्मी के बाद शनिवार को अचानक एक बार फिर मौसम के करवट बदलने से कुछ इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली। बारिश के चलते जहां तापमान में गिरावट आई, वहीं लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिली।

जानकारी के अनुसार, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार सुबह ट्वीट कर दिल्ली, खेकड़ा, गुलावठी, बुलंदशहर, बिलारी, मिलक, बागपत, चंदौसी (यूपी), हापुड़ (यूपी), शामली (यूपी), अमरोहा (यूपी), मुरादाबाद (यूपी), रामपुर (यूपी), जट्टारी (यूपी), करनाल (हरियाणा), लक्ष्मणगढ़ (राजस्थान) में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश होने की संभावना जताई थी।

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस

राजधानी में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में सामान्य है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

आईएमडी ने बताया कि सापेक्ष आर्द्रता 81 प्रतिशत दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर एक्यूआई 106 रहा। उल्लेखनीय है कि 0 से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच एक्यूआई ‘सामान्य’ 201 और 300 के बीच एक्यूआई ‘खराब’, 301 और 400 के बीच एक्यूआई ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ की श्रेणी में आता है।

See also  रेप केस में दोषी गायत्री प्रजापति की पत्नी को टिकट पर अखिलेश की सफाई, आजम खान और नाहिद हसन का भी बचाव
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...