देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में तुगलक रोड इलाके के लोधी एस्टेट में सरकारी कोठी नंबर 61 में गोली लगने से 2 CRPF जवान की मौत हो गई. शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे तुगलक रोड थाने की पुलिस को ये जानकारी मिली. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर जमीन पर पड़े थे और उनको गोली लगी हुई थी, दोनों की मौत हो चुकी थी. जानकारी के मुताबिक CRPF के सब इंस्पेक्टर करनैल सिंह ने इंस्पेक्टर दशरत सिंह को गोली मार दी और फिर सब इंस्पेक्टर ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.