Home Breaking News दीप्ति शर्मा से परेशान जेल प्रसाशन, आये दिन जेल में मारपीट व विक्षिप्त महिला बंदियों का करती है उत्तपीड़न
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

दीप्ति शर्मा से परेशान जेल प्रसाशन, आये दिन जेल में मारपीट व विक्षिप्त महिला बंदियों का करती है उत्तपीड़न

Share
Share

ग़ाज़ियाबाद ब्यूरो

फर्जीवाड़े के मुकदमों में ग़ाज़ियाबाद जेल में बंद दीप्ति शर्मा नाम की महिला से जेल के बंदी व जेल प्रसाशन परेशान रहता है।

फर्जीवाड़ा करने के बाद जेल में बंद होने के बावजूद दीप्ति शर्मा के तेवर और रौब थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जेल प्रशासन से मांगी गयी जानकारी चौंकाने वाली है। जेल प्रशासन द्वारा सूचना अधिकार के तहत मुहैया कराई गयी चिट्ठियों और शिकायती पत्रों ने बड़ा खुलासा किया है।

जेल में बंद होने के बावजूद दीप्ति शर्मा बंदियों और जेल प्रसाशन पर रौब झाड़ते हुए अनैतिक मांगों को पूरा करने का दबाव बनाती है। बंदियों के साथ मारपीट, जेल में मनमर्जी और विक्षिप्त महिला बंदियों का शोषण तो आम बात है। जेल प्रसाशन के समझाने पर उनसे भी गली गलौच और अभद्रतापर उतर जाती है।

परेशान होकर जेल प्रसाशन ने न्यायलय को भी उसके खराब आचरण व अनुशासनहीनता से अवगत कराते हुए चेतावनी के बाद बैरिक ट्रांसफर कर दिया था।

आये दिन दीप्ति की शिकायतें अन्य महिला बंदियों द्वारा की जाती है कि TV की आवाज नहीं खोलने देती, बुजुर्ग महिला बंदियों से देर रात तक झगड़ा और गाली गलौच, मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला बंदियों का शोषण, रोकने पर नम्बरदारों से हाथापाई आम बात हो चुकी है।

कहने को तो जेल को सुधारगृह माना जाता है लेकिन जेल में रहने के बावजूद इतना उत्तेजित व हिंसक व्यवहार करने वाले बंदी के बाहर निकलने पर समाज को बड़ा खतरा हो सकता है।

See also  यूपी: मुरादाबाद में स्कूल के अंदर वैन ने LKG की छात्रा को कुचला, CCTV में कैद हुई खौफनाक घटना
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...