नोएडा। चौड़ा गांव निवासी दुकानदार ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। वह व्यापार में घाटा होने के कारण परेशान चल रहा था। सेक्टर-24 थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस के अनुसार चौड़ा गांव में 42 वर्षीय मनोज अपने परिवार के साथ रहते थे। वह चौड़ा गांव में ही दुकान करते थे। मनोज ने गुरुवार को अपने घर पर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके बाद मनोज की तबीयत बिगड़ने लगी। तबीयत बिगड़ती देख परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मनोज की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची सेक्टर-24 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया पुलिस जांच में सामने आया है कि मनोज को व्यापार में काफी घाटा हो रहा था जिसके कारण वह मानसिक तनाव में चल रहा था। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।