Home Breaking News देखें नई तारीखें, चार की बजाय तीन दिनों में ही समाप्त होगी जेई परीक्षा, स्टेनो परीक्षा स्थगित
Breaking Newsशिक्षा

देखें नई तारीखें, चार की बजाय तीन दिनों में ही समाप्त होगी जेई परीक्षा, स्टेनो परीक्षा स्थगित

Share
Share

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने विभिन्न परीक्षाओं की तारीखों में संशोधन किया है। आयोग ने वीरवार, 18 मार्च 2021 को नोटिस जारी करते हुए जूनियर इंजीनियर, सीपीओ, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी/डी और सीएचएसएल परीक्षा की तारीखों में संशोधन किया है। एसएससी के नोटिस के अनुसार 1 अक्टूबर 2020 से 31 अगस्त 2021 तक आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए 7 अक्टूबर 2020 को जारी एग्जाम कैलेंडर में संशोधन किया गया है। इन परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन विभिन्न राज्यों/यूटी में मार्च-अप्रैल 2021 में आयोजित किये जाने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर किया गया है।

जूनियर इंजीनियर पेपर 1 परीक्षा 22 से 24 मार्च तक

दो दिन बाद 22 मार्च 2021 से शुरू होने वाली जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेईंग एवं कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा 2020 पूर्व निर्धारित समाप्ति की तिथि से एक दिन पहले यानि 24 मार्च को ही समाप्त हो जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा 25 मार्च तक चलनी थी। हालांकि, आयोग ने जीई परीक्षा 2019 के अंतर्गत दूसरे चरण यानि पेपर 2 का आयोजन 21 मार्च को ही किये जाने की घोषणा की है। इस परीक्षा की तिथि में आयोग ने कोई संशोधन नहीं किया है।

सीपीओ अब 8 मई को

इसी प्रकार, एसएससी ने सीएपीएफ और दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और सीएसआईएफ में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2019 के द्वीतीय चरण यानि पेपर 2 को अब 8 मई 2021 को आयोजित किये जाने की घोषणा की है। इससे पहले यह परीक्षा 26 मार्च 2021 को आयोजित होनी थी।

स्टेनोग्राफर परीक्षा स्थगित

कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है। इस परीक्षा का आयोजन इसी माह में 29 मार्च से 31 मार्च तक किया जाना था।

आयोग द्वारा संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा 2020 के पहले चरण टियर 1 का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 12 अप्रैल से 27 अप्रैल 2021 तक किये जाने की घोषणा की गयी थी। आयोग ने पश्चिम बंगाल के परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन अब 21 और 22 मई 2021 को आयोजित किये जाने की घोषणा की है।

See also  स्थाई रैन बसेरों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...