Home राज्‍य उत्तराखंड देहरादून में पीएम मोदी की रैली को लेकर भाजपा ने झोंकी ताकत, बांटे जा रहे तीन लाख निमंत्रण पत्र
उत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

देहरादून में पीएम मोदी की रैली को लेकर भाजपा ने झोंकी ताकत, बांटे जा रहे तीन लाख निमंत्रण पत्र

Share
Share

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) चार दिसंबर को देहरादून में हो रही रैली को दोपहर एक बजे संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री 120 मेगावाट की व्यासी जलविद्युत परियोजना (Vyasi Power Project) समेत सात योजनाओं का लोकार्पण और 11 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। चुनावी बेला में मोदी की रैली से उत्साहित भाजपा इस मौके पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है। रैली में आम जन की भागीदारी बढ़ाने को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर कार्यकत्र्ता जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं। मिशन 2022 को ध्यान में रखकर रैली में सवा लाख व्यक्तियों को लाने का लक्ष्य रखा गया है।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की शनिवार को होने वाली रैली का कार्यक्रम तय हो चुका है। मोदी परेड मैदान में बनाए गए हेलीपैड पर ही उतरेंगे। जनसभा से पहले वह दोपहर 12.30 बजे योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। व्यासी जलविद्युत परियोजना, आल वेदर रोड परियोजना में देवप्रयाग से श्रीकोट, ब्रहमपुरी से कौड़ियाला तक सड़क चौड़ीकरण कार्यों का लोकार्पण होगा। साथ में इस परियोजना के अंतर्गत लामबगड़, साकनीधार, देवप्रयाग व श्रीनगर में भूस्खलन क्षेत्रों के उपचार कार्यों का भी लोकार्पण किया जाएगा।

उधर, भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में सवा लाख व्यक्तियों को लाने का लक्ष्य रखा है। इस कड़ी में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने सभी मोर्चों व प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अधिक से अधिक व्यक्तियों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए व्यवस्था बनाने को कहा। रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा तैयारियों में जुटी हुई है। पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता व कार्यकर्त्ता रैली को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क कर रहे हैं। जगह-जगह पत्रक भी बांटे जा रहे हैं।

See also  आज लगातार तीसरे दिन आज नेफोमा टीम द्वारा आक्सीजन गैस के सिलेंडर को रीफ़िल करने के लिए हरिद्वार भेजा गया

रैली की विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्त्ताओं को दी जा रही है। हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी से भी कार्यकर्त्ताओं को लाने की तैयारी चल रही है। गुरुवार को भाजपा मुख्यालय में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने सभी मोर्चों के अध्यक्ष, महामंत्री और और प्रभारियों के साथ बैठक की। उन्होंने रैली की तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया और रैली की सफलता के लिए दिए गए दायित्वों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि चुनाव से पहले देहरादून के अलावा कुमाऊं मंडल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक रैली होगी। विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद सभी पांचों लोकसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री की एक-एक जनसभा का कार्यक्रम तय किया जा रहा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...