Home Breaking News दो घंटे मौन के बाद योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी, बोलीं-संविधान व लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

दो घंटे मौन के बाद योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी, बोलीं-संविधान व लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है

Share
Share

लखनऊ। खामोशी शब्दों से ज्यादा बोलती है। कुछ ऐसा ही मानते हुए कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा ने पंचायत चुनाव में योगी सरकार की कथित अराजकता के विरोध को मौन अभिव्यक्ति दी। डेढ़ साल बाद शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचीं प्रियंका हजरतगंज के जीपीओ पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पंचायत चुनाव में हुई जोर जबर्दस्ती और अराजकता के खिलाफ मौन धारण कर धरने पर बैठ गईं। तकरीबन पौने दो घंटे धरने पर बैठने के बाद वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचीं जहां उन्होंने अपनी चुप्पी मीडिया के सामने तोड़ी। यह कहते हुए कि यह मौन देश व प्रदेशवासियों का ध्यान इस बात की ओर आकर्षित करने के लिए था कि उत्तर प्रदेश में संविधान नष्ट हो रहा है, लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है। वह लोकतंत्र के पक्ष में और जनता के समर्थन में बोलने आयी हैं।

अहिंसा के पुजारी और सविनय अवज्ञा के नायक राष्ट्रपिता के प्रतिमा स्थल पर मौन धरना देकर प्रियंका ने प्रतीकात्मक रूप से सियासी संदेश दिया। उनका यह संदेश इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गया, क्योंकि गांधी प्रतिमा स्थल के बेहद करीब सड़क के उस पार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक चल रही थी, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शिरकत कर रहे थे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रियंका वाड्रा ने कहा कि गुरुवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बहुत अच्छा काम करने का प्रमाणपत्र दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अब उप्र में विकासवाद चल रहा है। प्रियंका ने सवाल किया कि यह कैसा विकासवाद है कि कोरोना की दूसरी लहर में सरकार ने पंचायत चुनाव कराये, जिसमें भारी तादाद में लोग संक्रमित हुए और बड़ी संख्या में शिक्षकों ने जान गंवाई।

See also  दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट, NHAI को दी गई जिम्मेदारी

प्रियंका ने कहा कि सरकार ने चुनाव इसलिए कराया, क्योंकि उसे लगता था कि वह जीतेगी, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख चुनावों में उसने हिंसा फैला दी। पुलिस ने उम्मीदवारों को उठाया, प्रत्याशियों के नामांकन पत्र फाड़े गए। प्रशासन उम्मीदवारों और उनके समर्थकों को धमकाता रहा, महिलाओं को मारा-पीटा गया, उनके वस्त्र खींचे गए। गोलियां-बम चले। जब से यह सरकार आयी है, लोकतंत्र पर ऐसे वार हो रहे हैं। लोकतंत्र को नष्ट करने की पूरी कोशिश हो रही है। सरकार सोच रही थी कि जनता चुप रहेगी और विपक्ष भी, लेकिन हम इसके खिलाफ आवाज उठाने आए है।

कांग्रेसियों को भी चौंकाया : मौन धरना देकर प्रियंका वाड्रा ने कांग्रेसियों को भी चौंका दिया। दोपहर 3:30 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय भवन के पोर्टिको में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उनकी अगवानी के लिए लाइन से खड़े हो गए। सब उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि कुछ देर बाद एलान हुआ कि प्रियंका सरकार की नीतियों के खिलाफ गांधी प्रतिमा स्थल पर धरने पर बैठ गई हैं। इसके बाद कांग्रेसियों का हुजूम पीसीसी दफ्तर से हजरतगंज की ओर कूच कर गया, जबकि वरिष्ठ नेता अंदर कमरे में बैठकर अपनी नेता का इंतजार करने लगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...