Home Breaking News दो बदमाशों ने रिक्शा चालक से लूटी उसकी दिनभर की मजदूरी
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दो बदमाशों ने रिक्शा चालक से लूटी उसकी दिनभर की मजदूरी

Share
Share

दिल्ली । दिन भर ई रिक्शा से मेहनत मजदूरी कर ई रिक्शा चालक ने 15 सो रुपए जैसे तैसे कर कमाए बदमाशों ने छुरा गर्दन पर रखकर लूट लिए। जब रिक्शा चालक ने उसका विरोध किया तो वह छुरे से घायल हो गया। मामला हर्ष विहार इलाके का है जहां ई-रिक्शा वाला सुबह से मेहनत करके रात तक 1500 रुपये कमाकर लाया था। वह सेवाधाम रोड मंडोली से होते हुए वह मिलन गार्डन के भीतर की तरफ चला। उसके ई-रिक्शा के आगे बाइक अड़ा दी गई। दोनों सवार नीचे उतरे और एक ने गर्दन पर छुरा रख दिया। दूसरे ने जेब से 1500 रुपये निकाल लिए। ई-रिक्शा वाले ने बदमाश का छुरा पकड़ लिया। वह जख्मी भी हो गए। भीड़ जुटी तो बदमाश बाइक छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी संदीप और राहुल उर्फ अभय को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने बताया कि लॉकडाउन में जॉब गई तो अपराध करने को मजबूर हुए।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित रामकेश परिवार के साथ मिलन गार्डन में रहता हैं और बैट्री रिक्शा चलाकर गुजारा करता हैं। वह बुधवार रात सेवाधाम रोड से मिलन गार्डन की ओर पहुंचा। रात में दो लड़के बाइक पर आए और उसकी बैट्री रिक्शा के आगे लगा दी। पीछे बैठे बदमाश ने छुरा निकालकर उसकी गर्दन पर लगा दिया। बोलने लगा कि जो कुछ तेरे पास है जल्दी निकाल दे।
बाइक चला रहे युवक ने तुरंत रामकेश की जेब से 1500 रुपये निकाल लिए। फिर ऊपर की जेब में रखे आधार कार्ड और कुछ दस्तावेज निकालने लगा। उन्होंने विरोध किया तो नुकीली चीज से जख्म कर दिया। रामकेश ने गर्दन पर रखे छुरे को पकड़ लिया और बदमाश से भिड़ गए। इस दौरान छुरे के दो टुकड़े हो गए, जिससे उनका हाथ जख्मी हो गया। शोर से पब्लिक जुटने लगी तो बदमाश अपनी बाइक छोड पैसे लेकर फरार हो गए। जिससे उनका हाथ जख्मी हो गया। शोर से पब्लिक जुटने लगी तो बदमाश अपनी बाइक छोड पैसे लेकर फरार हो गए।

See also  EPF Balance घर बैठे आसानी से पता लगा सकते हैं, जानें ये 4 तरीके
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...