Home Breaking News दोस्त ने ही दोस्त का अपहरण कर मांगी एक करोड़ की रंगदारी पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दोस्त ने ही दोस्त का अपहरण कर मांगी एक करोड़ की रंगदारी पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी

Share
Share

सुशील त्यागी

ग्रेटर नोएडा। मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म की शुरुआत का सीन तो आप लोगों को याद ही होगा।जिसमें एक व्यापारी मॉर्निंग वॉक पर निकलता है और पीछे से फिल्म के पात्र सर्किट किडनैप करने के लिए व्यापारी को पकड़ता है और बीच में संजय दत्त आकर उसे अपनी अड्डे पर ले जाकर किडनैप करता है और व्यापारी की पत्नी पैसे लेकर अपने व्यापारी पति को किडनैपरों से छुड़ाती है, कुछ ऐसा ही फिल्मी सीन की तरह ग्रेटर नोएडा के एल्डिको ग्रीन में रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर का नाटकीय तरीके से अपहरण होता है, जिसमें प्रॉपर्टी डीलर के दोस्त ने ही उसका किडनैप करता है, पीड़ित ने अपने ही दोस्त से आरोपी डीलर के घर 40 लाख रुपये आरोपी की पत्नी को देता है जिसका भी एक वीडियो चुपके से बना लिया गया ।पुलिस के अनुसार दोनो पुराने दोस्त है और व्यापार में लेने देंन का मामला लग रहा है ।पुलिस ने इस मामले मे पीडित की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

ग्रेटर नोएडा के एल्डिको ग्रीन में रहने वाले सचिन शर्मा को उन्हीं के पुराने प्रोपेर्टी में साथ में काम करने वाले विकास गर्ग द्वारा देर रात किडनैप कर लिया गया था । सचिन शर्मा ने मीडिया को बताया कि उनका प्रॉपर्टी का बिजनेस है और विकास गर्ग के साथ इनकी पार्टनरशिप चलती थी लेकिन कुछ दिनों से दोनों पार्टनर अलग-अलग काम करने लगे सचिन का कहना है कि वह बुधवार की रात खाना खाकर सोसाइटी में ही बाहर घूम रहे थे तभी सोसाइटी में ही रहने वाले इनके पाटनर विकास गर्ग गाड़ी में बैठे हुए थे विकास गर्ग ने उनसे पहले हालचाल जाना फिर मुझको गाड़ी में बैठने के लिए बिना जैसी मैं गाड़ी में बैठा तो पहले से ही गाड़ी में बैठे एक शख्स ने मेरे तब पिस्टल लगा दिया और सोसाइटी के बाहर ले गए गाड़ी में बैठे में मुझसे एक 1 करोड़ रुपए की मांग करी, जिसके बाद मेरे साथ मारपीट करने लगे,उसने अपने ही मित्र रिंकू शर्मा को फोन कर अपने दोस्तों के घर से 40 लाख रुपये इकट्ठा कर आरोपी प्रोपर्टी डीलर दोस्त विकास गर्ग के घर उसकी पत्नी को देने के लिए बोला,जब तक विकास को रुपये नही मिल गए वो मुझे कार में ही घुमाते रहे और जब रुपये पहुँच गए तो उसे सोसाइटी के पास गोलचक्कर पर छोड़कर भाग गए।सुबह में पुलिस को सूचना दी।

See also  इतिहास में पहली बार 38 लोगों को सजा-ए-मौत, अब तक इतने लोगों को हो चुकी है फांसी

 

पीड़ित सचिन शर्मा के दोस्त ने बताया कि उसके पास रात में सचिन शर्मा का फोन आया और वह मुझसे बोला था कि दो-तीन जगह से पैसे इकट्ठे करके विकास गर्ग के घर में उनकी पत्नी को पैसे देने हैं,उनके फोन के अनुसार मैं 40 लाख रुपए इकट्ठा करके विकास गर्ग की पत्नी को पैसे सौंप दिए, और तब सचिन शर्मा को लोगों ने छोड़ा था ।

 

एडिश्नल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि दोनों व्यक्ति आपस में पार्टनरशिप में काम किया करते थे ,उनका पैसों को लेकर विवाद था सतीश शर्मा विकास की गाड़ी में स्वेच्छा से बैठे थे और उन्होंने पैसा इकट्ठा करके पत्नी को दिलवा दिया हालांकि पुलिस ने इस मामले में विकास के खिलाफ 386 के तहत का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है और जल्दी इस मामले का खुलासा करने की बात कर रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...