Home Breaking News धनतेरस बना अमंगल: मिट्टी का टीला ढहा, दो की मौत और कई मलबे में दबे
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

धनतेरस बना अमंगल: मिट्टी का टीला ढहा, दो की मौत और कई मलबे में दबे

Share
Share

चंदौली में मंगलवार को दिवाली के लिए मिट्टी लेने गए लोगों के साथ बड़ा हादसा हो गया। टीला ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई। कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं। नौगढ़ थाना क्षेत्र के उदितपुर सुर्रा गांव के समीप जंगल में हादसा हुआ। तहसील प्रशासन जेसीबी से मिट्टी हटवाने में जुटा है। घटना के बाद गार्मीणों में मातम छा गया है। पुलिस शव कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है।

क्षेत्र के उदितपुर सुर्रा गांव निवासी दर्जन ग्रामीण दिवाली पर घर पोताई के लिए मंगलवार की सुबह दस बजे गांव से सटे जंगल में मिट्टी खनन कर रहे थे। इसी दौरान मिट्टी का टीला ढह गया। इससे शिवकुमार (42), दूधनाथ विश्वकर्मा (45), रितेश विश्वकर्मा (02) और आशीष विश्वकर्मा (10) मलबे में दब गए। चीख पुकार पर अफरातफरी मच गई।

किसी तरह सभी को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां शिवकुमार, दूधनाथ और रितेश को मृत घोषित कर दिया गया। आशीष को सीएचसी नौगढ़ में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम डॉक्टर अतुल गुप्ता फोर्स के साथ पहुंच गए। मलबे में अन्य लोगों के दबे होने की आशंका पर जेसीबी से मिट्टी हटाने का काम शुरू कराया।

See also  उदयपुर की डॉ. निशा 10 साल से अमेरिका में पढ़ा रही हिंदी, अंग्रेजी स्क्रिप्ट में बच्चे सीख रहे गीत-कविताएं
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...