ग्रेटर नोएडा:- उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही हत्या, लूट, अपहरण, बालात्कार आदि की अपराधिक घटना और ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष बीर सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर है अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बलिया में एसडीएम और सीओ की उपस्थिति में हुई हत्या की घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है और कहा कि आज प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ अत्याचार की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। प्रदेश सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हुई है। श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने कहा की प्रदेश सरकार महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को सरंक्षण दे रही है। हाथरस की बेटी के साथ हुई भीष्ण दरिंदगी की घटना में सरकार और प्रशासन अपराधियों को बचाने में लगा हुआ है। ऐसे में सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि सरकार की निरंकुशता के खिलाफ आवाज उठाने पर सरकार दमनकारी नीति अपना रही है। आज प्रदेश का किसान परेशान हैं। वह अपने हकों की मांग करती है तो सरकार उस पर लाठी चलवा रही हैं। फकीर चंद नागर, राजकुमार भाटी नरेंद्र नागर, इंद्रपाल छौंकर, कृशान्त भाटी, सुधीर भाटी, सुधीर तोमर, सुनील बदौली, इंद्र प्रधान, सुरेंद्र गौतम, नवीन, रविन्द्र प्रधान, जय यादव, महेश भाटी, नवाब कुरैशी, समय डाढ़ा, जगवीर नंबरदार, कुँवर नादिर अली, अमन भाटी, अनीस अहमद, हैप्पी पंडित,अमन नागर, विपिन नागर, कपिल सैफी, सतवीर गौतम, कुलदीप भाटी, अमित रौनी, विक्रम टाइगर, शौकत अली चेची, सेन्सरपाल गौतम, नीरज एडवोकेट, कमल गौतम, सुभाष, मयंक गौतम, अकबर खान, सतेंद्र नागर, वकील सिद्दीकी, सोनू तंवर, मुकेश प्रधान, हिमांशु मुखिया, प्रशान्त पाली, मोहित पहलवान, शाहरुख खान, सतीश नागर, अकरम खान, विक्रांत चौधरी, इमरान सैफी आदि मौजूद रहे।