नोएडा। नयाबास गांव में रविवार रात एक युवक ने अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्र में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के नयावास गांव निवासी 22 वर्षीय चंदन कुमार ने रविवार रात अपने घर पर पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब शव को देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा सेक्टर 20 गोल चक्कर के पास सोमवार सुबह पुलिस को एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की शिनाख्त मूलरूप से बालेश्वर निवासी तन्मय दास के रूप में हुई। पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक अपने किसी परिचित के साथ नोएडा नयाबास गांव में रहता था। वहीं, सेक्टर 24 थाना क्षेत्र निवासी 55 वर्षीय सुरेंद्र कुमार और फेज 2 थाना क्षेत्र निवासी विकास की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।