नीरज शर्मा की रिपोर्ट
ऊंचागांव : थाना नरसेना क्षेत्र के गांव नरेन्द्रपुर निवासी की गत दिनों हत्या कर शव को फासी का फंदा गले मे लगाकर शव को पेड़ से लटका दिया था। मृतक के पुत्र ने पांच लोगों को नामजद करते हुए थाने पर तहरीर दी थी। पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
थाना नरसेना क्षेत्र के गांव नरेन्द्रपुर निवासी राजवीर सिंह पुत्र हरपाल सिंह की गत दिन गुरुवार की देर शाम हत्या कर शव के गले मे रस्सी का फंदा लगाकर उक्त किसान की टयूबवेल पर नीम के पेड़ पर लटका दिया था। मृतक के पुत्र उग्रसैन पुत्र रजवीर सिंह ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ थाना नरसेना मे तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। थाना नरसेना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिये गए हैं।
थाना प्रभारी शौकेंद्र सिंह का कहना है कि हत्या के आरोपी राकेश, राजेश पुत्रगण तेजवीर निवासी नरेन्द्रपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।