बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर : नरोरा पुलिस थाना क्षेत्र मे शनिवार देर रात सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में लकड़ियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर नरोरा बैराज के पास 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक और परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ट्रक संभल से लकड़िया लेकर डिबाई की तरफ जा रहा था, तभी सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा है। हादसे की खबर जैसे ही नरोरा पुलिस को लगी तो आसपास के क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई, और घायल चालक परिचालक को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत से ट्रक से बाहर निकाला,और घायल चालक परिचालक को नरोरा सीएचसी में भर्ती करवा दिया गया है, फिलहाल पुलिस की जानकारी के अनुसार ट्रक के चालक परिचालक की हालत ठीक-ठाक बताई जा रही है।