Home Breaking News नहीं खेल पाएंगे ये भारतीय खिलाड़ी T20 सीरीज, टीम मैनेजमेंट ने लिया फैसला
Breaking Newsखेल

नहीं खेल पाएंगे ये भारतीय खिलाड़ी T20 सीरीज, टीम मैनेजमेंट ने लिया फैसला

Share
Share

कैनबरा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी शुक्रवार 4 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से भारतीय टीम को धूल चटाई थी। ऐसे में ये टी20 सीरीज दिलचस्प होने वाली है। इसी बीच भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कौन से खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेलेंगे।

टी20 सीरीज और कैनबरा में होने वाले मैच से पहले टीम प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि जो खिलाड़ी टी20 सीरीज के लिए चुने गए हैं, वही इस सीरीज का हिस्सा होंगे। इसका मतलब ये है कि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, स्पिनर कुलदीप यादव और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, बैकअप के तौर पर वे टीम के साथ बने हुए हैं और तब तक नहीं खेल पाएंगे, जब तक कि कोई खिलाड़ी चोटिल न हो। ये तीनों खिलाड़ी वनडे टीम में चुने गए थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच जीतकर भारतीय टीम के पास जीत की लय बरकरार रखने का मौका है, जबकि विराट कोहली एंड कंपनी का आत्मविश्वास इसलिए भी ऊपर होगा, क्योंकि भारत का टी20 रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छा है। भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में नौ मैच खेले हैं, जिसमें से पांच बार भारत को जीत मिली है। यहां तक कि एक भी टी20 सीरीज भारत ने ऑस्ट्रेलिया में हारी नहीं है।

भारत के पास टी20 के लिए अलग टीम है, लेकिन 16 में से 14 खिलाड़ी वही हैं जो वनडे टीम का हिस्सा थे। दीपक चाहर और वॉशिंगटन सुंदर ही दो नए नाम टी20 टीम में शामिल हैं। उधर, ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई नया नाम नहीं है। वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने एक ही टीम चुनी थी। हालांकि, बाद में डेविड वार्नर के बैकअप के तौर पर डार्सी शॉर्ट को टीम में शामिल किया गया था।

See also  तमिलनाडु पहुंचा चक्रवाती तूफान मंडौस, तेज हवा के साथ भारी बारिश जारी, कई पेड़ उखड़े
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...