Home Breaking News नागालैंड में बढ़ी नाराजगी, मुख्यमंत्री ने मृतकों को श्रद्धांजलि देने के साथ की AFSPA हटाने की मांग
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

नागालैंड में बढ़ी नाराजगी, मुख्यमंत्री ने मृतकों को श्रद्धांजलि देने के साथ की AFSPA हटाने की मांग

Share
Share

नगालैंड में सेना की फायरिंग में 14 नागरिकों की मौत के बाद से गुस्सा देखने को मिल रहा है। यही नहीं सुरक्षा बलों को अतिरिक्त अधिकार देने वाले अफस्पा कानून की वापसी की मांग भी एक बार फिर से तेज हो गई है। एक तरफ नगालैंड के सीएम नेफ्यू रियो ने अफस्पा को हटाए जाने की मांग की है तो वहीं पड़ोसी राज्य मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने भी इसका समर्थन किया है। संगमा ने सोमवार को कहा कि पूर्वोत्तर से अफस्पा कानून वापस लिया जाना चाहिए। नगालैंड के एक गांव में आम नागरिकों को विद्रोही संगठन से जुड़ा समझ सैनिकों ने गलती से फायरिंग कर दी थी। शनिवार की इस घटना में 14 नागरिकों की मौत हो गई थी और इसे लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है।

सोमवार को नगालैंड के सीएम ने मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। यही नहीं समूचे नगालैंड में इस घटना से गम और गुस्सा है। छोटे होटलों से लेकर अन्य तमाम प्रतिष्ठानों तक में लोगों ने पोस्टर लगाए हैं, जिनमें नागरिकों की हत्या को आतंकवाद बताया गया है। इसके अलावा नगालैंड में विभिन्न संगठनों की ओर से 12 घंटे का बंद भी बुलाया गया है। इस बंद को व्यापक समर्थन मिला है और पूरे नगालैंड की सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा है। बाजार बंद हैं और गाड़ियां भी कम चलती दिख रही हैं। इसके अलावा जहां-तहां अफस्पा के विरोध में पोस्टर लगे दिखते हैं।

इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और सैनिकों पर इसमें जानबूझकर गोलियां चलाने का आरोप लगाया गया है। नगालैंड के सीएम नेफ्यू रियो ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है। नेफ्यू रियो ने कहा कि हमने इस घटना की जांच के लिए होम मिनिस्ट्री से मांग की है। यही नहीं उन्होंने कहा कि यह कानून भारत की छवि पर एक दाग की तरह है। इसके अलावा मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। केंद्र सरकार की ओर से भी हर परिवार को 11 लाख रुपये की राहत राशि देने का फैसला लिया गया है।

See also  सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल बने उप्र विधानसभा के उपाध्यक्ष, नरेन्द्र वर्मा को 244 वोट से दी शिकस्त

नगालैंड में फायरिंग के मसले पर होम मिनिस्टर अमित शाह ने भी संसद में बयान दिया है। लेकिन नगालैंड में इस घटना ने एक बार फिर से विद्रोहियों की ओर से लोगों की बहकाने की कोशिशों को मजबूत करने का काम किया है। राज्य के कई इलाकों में ऐसे भी पोस्टर दिखे हैं, जिनमें लिखा है, ‘नगाओं को शांति में रहने के लिए अकेला छोड़ दो।’ इसके अलावा कई पोस्टर ऐसे दिखे हैं, जिनमें अफस्पा कानून को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की गई है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...