नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर के थाना छतारी में एक युवती अपने साथ गैंगरेप की वारदात का आरोप लगाते हुए एक युवक के नामजद समेत 3 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अकरम नाम के एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वही,पीड़िता का आरोप है कि अकरम ने अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ 3 दिसंबर की शाम पीड़िता के साथ उस वक्त गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। जब पीड़िता बाजार से सब्जी खरीदने गई थी।
वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी अकरम को गिरफ्तार करते हुए दावा किया है कि पीड़ित के परिवार और आरोपी के परिवार के बीच पैसे का लेनदेन का भी विवाद है। जिसको लेकर क़ई बार विवाद भी हो चुका है। पुलिस का दावा है कि पीड़िता की माँ लोन दिलाने का काम करती है, और उसने दिवाली से पहले मुख्य आरोपी के पिता को ₹30000 का लोन दिलवाया था। जिसकी एवज पीड़िता की मां आरोपी के पिता से ₹2000 कमीशन मांग रही थी और आरोपी के पिता ने वो पैसा उसे देने से इंकार कर दिया था। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर मुख्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पुलिस पीड़िता और आरोपीयों की फ़ोन लोकेशन, सीडीआर समेत पूरी घटना की बारीकी से जांच कर रही है।