Home Breaking News नालों की सफाई व नालों को ढकवाने के लिए नेफोमा ने प्राधिकरण जीएम से लगाई गुहार ।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नालों की सफाई व नालों को ढकवाने के लिए नेफोमा ने प्राधिकरण जीएम से लगाई गुहार ।

Share
Share

ग्रेटर नोएडा वेस्ट फ्लैट बायर्स एसोसिएशन नेफोमा सदस्यों ने प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के नाम पत्र जीएम प्रोजेक्ट पी०के० कौशिक को सौंप कर ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16सी में खुले नालों की सफाई व उनको ढकवाने के गुहार लगाई

नेफोमा ने पत्र में कहा है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अधिकांश क्षेत्रों में नाले और नालियां खुली हैं जिसमें गंदगी कचरा भरा हुआ है मच्छर मक्खियां बैठती है जिसकी वजह से बीमारियां होती हैं व समय-समय पर एक्सीडेंट भी होते रहते हैं जिसमें बच्चे, बुजुर्ग जानवर गिरने की शिकायतें भी मिलती रहती हैं

नेफोमा अध्यक्ष अध्यक्ष अन्नू खान ने प्राधिकरण कहा है कि नालियों को जल्द से जल्द ढकवावाया जाए जिससे सोसाइटी निवासियों को राहत मिल सके, जीएम प्रोजेक्ट पी०के० कौशिक ने बताया नालियों को ढकने का कार्य प्रारंभ हो गया है जहां पर अभी का काम बचा हुआ है वहां नालियों की सफाई करके जल्द ही कार्य को पूरा कर लिया जाएगा

मीटिंग में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, महासचिव रश्मि पांडेय, महावीर ठुस्सू, उमेश सिंह, प्रीति सिंह आदि मौजूद रहे ।

See also  फिनलैंड ने हंगरी और तुर्की से नाटो आवेदन स्वीकार करने का किया आग्रह, बस यही दे देश लगा रहे अडंगा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...