बता दें कि नोएडा सेक्टर 49 के एसएचओ से मिली जानकारी के मुताबिक महिला एंकर रात तकरीबन साढ़े नौ बजे चौथी मंजिल से गिरी थी. जिसके बाद मृतिका की साथी महिला एंकर उसे निजी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया |सूचना पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट की तलाशी कर वहां से शराब की बोतल जब्त की वहीं साथी एंकर का कहना है कि वो बाथरूम गया था, जब ये हादसा हु उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
जानकारी के मुताबिक निजी चैनल की एंकर नोएडा सेक्टर 77 के अंतरिक्ष अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 402 में रहती थी. पुलिस ने बताया कि महिला एंकर के कमरे में पार्टी का माहौल था. पुलिस ने परिवारवालों को सूचना दे दी है. उनके आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी|फिलहाल शव को सेक्टर 94 मॉर्चरी भिजवाया गया है |