Home Breaking News निर्दलीय विधायक अन्नू खान को जनता का मिल रहा है समर्थन, लोगो ने कहा अब तक नही था विकल्प अब चुनेंगे अपना विधायक ।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

निर्दलीय विधायक अन्नू खान को जनता का मिल रहा है समर्थन, लोगो ने कहा अब तक नही था विकल्प अब चुनेंगे अपना विधायक ।

Share
Share

ग्रेटर नोएडा दादरी विधानसभा से निर्दलीय विधायक अन्नू खान को सोसाइटी निवासियों और क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है आज ग्रेटर नोएडा के कई क्षेत्रों में किया जनसंपर्क लोगों ने कहा कि हमारे पास नहीं था कोई विकल्प, अब चुनेगे अपना विधायक, आम्रपाली ग्रांड ग्रेटर नोएडा के एओए अध्यक्ष माधव नार्वे, एडवोकेट के०के० सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव व सोसाइटी निवासियों से की मुलाकात उसके बाद अल्फा वन में सेक्टर व कमर्शियल बेल्ट में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर फखरुद्दीन, यूसुफ सैफी, मंजूर खान, हाफिज वसीम मुलाकात कर वोट मांगे ।

आज साथ मे संतोष वर्मा, राहुल यादव, उमेश सिंह, आसिम खान आदि सदस्य रहे ।

See also  लखनऊ में सहकारी बैंक से 146 करोड़ की जालसाजी का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार
Share
Related Articles