नोएडा सेक्टर 132 स्थित ए टी एस निर्माणाधीन इमारत की शटरिंग गिरने से दो मजदूरों की मौके पर मौत । 12 वी मंजिल पर काम करने के दौरान अचानक शटरिंग गिर जाने से दो मजदूर जमीन पर आ गिरे जहा दोनों मजदूरों की मौके पर मौत हो गई । सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । थाना छेत्र एक्सप्रेस वे की घटना ।
एक बार फिर से बिल्डर की लापरवाही से दो मजदूरों को अपनी जान गवानी पड़ी । सुबह तकरीबन 10 बजे एटीएस निर्माणधिन इमारत की 12 वी मंजिल पर शटरिंग पर खड़े होकर काम कर रहे दो मजदूर की अचानक शटरिंग गिर जाने से मौके पर मौत हो गई । स्थानिय लोगो इस बात जानकारी फ़ौरन पुलिस के आलाधिकारियो को दी सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी बिल्डर की तलाश में जुटी ।
पुलिस की आलाधिकारियो की माने तो मृतक की पहचान मुर्तुजा और सनी निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है । सुबह तकरीबन 10 बजे दोनों मजदूर नोएडा सेक्टर 132 स्थित एटीएस की 12 वी मंजिल पर शटरिंग लगाने का कार्य कर रहे तभी शटरिंग नीचे आ गिरे जिससे मुर्तुजा और सनी की मौके पर मौत गई । हालांकि इसमें किसी की घायल होने की सुचना नही है । पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ आवश्यक करवाई की जा रही है