Home Breaking News नेफोमा ने हिमालय प्राइड टेकज़ोन 4 में लगवाया वैक्सीन केम्प, अब तक क़रीब 100 लोगों ने कैम्प द्वारा कोविड शील्ड की सभी आयु सीमा के प्रथम एवं दूसरी खुराक लगवा चुके है
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नेफोमा ने हिमालय प्राइड टेकज़ोन 4 में लगवाया वैक्सीन केम्प, अब तक क़रीब 100 लोगों ने कैम्प द्वारा कोविड शील्ड की सभी आयु सीमा के प्रथम एवं दूसरी खुराक लगवा चुके है

Share
Share

आज नेफोमा टीम द्वारा यथार्थ हॉस्पिटल के सहियोग से कोरोना हिमालय प्राइड सोसाइटी में कोविड शील्ड का टीकाकरण कराया गया जिसमें आस पास की सोसाइटी के निवासियो के बड़े एवं बुजुर्ग लोगो ने अपना अपना टीकाकरण करवाया

नेफ़ोमा कि महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया कोरोना काल में लोगों अधिक से अधिक वैक्सिनेशन करवा के सुरक्षित होना चाहते है हालाँकि हम सरकार से अपेक्षा कर रहे है कि हाई राइज़ सोसाईटी में मुफ़्त टीकाकरण के लिए लगातार प्रयास कर रहे है । हालाँकि सरकार ग्रामीण इलाक़ों में फ़्री कैम्प लगवा रही है जो कि बहुत प्रशंसनीय है और इसका और अधिक विस्तार होना चाहिए।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान बे बताया की नेफोमा टीम आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों का भी फ़्री सरकारी मदद से सेंटर पर वैक्सिनेशन करवा रही है और अब तक सैकड़ों लोगों ने उसका लाभ उठाया।

हिमालय प्राइड से अमित दर्शम ने बताया की आज सोसाईटी निवासियो के लिए भी कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें वैक्सिनेशन के लिए लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है ।जिसमें 18 + एवं 45+ दोनो वर्गों के लोगों ने वैक्सिनेशन करवाया है

नेफोमा टीम से आदित्य अवस्थी,, देवेंद्र चौधरी, आदि सदस्य उपस्थित रहे।

See also  मुरादाबाद में चलती कार में मॉडल से गैंगरेप, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...