Home Breaking News नॉएडा के सेक्टर -73 स्थिति यदु पब्लिक स्कुल में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़िया मौके पर
Breaking News

नॉएडा के सेक्टर -73 स्थिति यदु पब्लिक स्कुल में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़िया मौके पर

Share
Share
 नॉएडा के थाना क्षेत्र फेस -3 के सेक्टर – 73 सर्फाबाद गांव के यदु पब्लिक स्कूल में भीषण आग लग गई आग स्कूल के प्रधानाचार्य के कार्यालय  में बताई जा रही हैं आग की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़िया आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं अभी आग के लगाने के कारणों का पता नहीं चल सका हैं 
 
आग की चपेट में दिखने वाला यह स्कूल नॉएडा के सेक्टर -73 सर्फाबाद गांव का यदु पब्लिक स्कूल हैं जिसमें आज भीषण आग लग गई आग की सूचना पर दमकल की गाड़ियां ने मौके पर पहुंच कर काफी मश्कत के बाद आग पर काबू पा लिया वही आग का कारन शार्ट सर्किट बताया जा रहा हैं 
 
वही दमकल विभाग के अधिकारी की माने तो यदु पब्लिक स्कूल के आउटर ऑफिस में आग लगने  की सूचना मिली थी जिसकी सूचना पर दमकली की गाड़ी ने पहुंच कर आग पर काबू पा लिया हैं फ़िलहाल कोई हताहत नहीं हुआ हैं कुछ सामान को तो निकल लिया गया था कुछ सामान जल भी गया होगा चुकी इस ऑफिस में फोलसीलिंग का काम हो रखा था जिसके चलते आग तेजी से पकड़ ली थी आग सॉर्ट सर्किट होने से लगी थी |

Registered Domains Database

See also  जहांगीराबाद विधायक के प्रयासों से खुला नगर का बाजार
Share
Related Articles