नोएडा दिल्ली-एनसीआर तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में नामी FM रेडियो में काम करती थी। तान्या खन्ना की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। फिलहाल जो प्राथमिक जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, रेडियो कर्मी तान्या खन्ना अपनी वर्ना कार से दिल्ली स्थित एफएम चैनल के ऑफिस जा रही थीं इस दौरान कार की रफ्तार काफी तेज थी जिस के चलते कार का बैलेंस बिगड़ गया और कार नाले में जा गिरी। बताया जा रहा है कि सेक्टर-94 नाले के पास तान्या ने अपनी कार पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार नाले में जा गिरी।
नोएडा थाना फेज 2 इलाके में देर रात करीब २ से ३ के बीच नॉएडा के सेक्टर 94 के नाले में एक तेज रफ्तार वर्ना कार जा गिरी । पुलिस को सुचना मिलते हे पुलिस मौके पे फ़ौरन पहुंच के कार को निकला जिसमे रोडियो जॉकी तान्या खन्ना की मौत तान्या की उम्र लगभग 26 वर्ष बताई जा रहा है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तान्या के घर वालो को इस घटना की जानकारी दे दी गयी है जिसके बाद तान्या के घर में मातम को मौहाल पसरा हुआ है