नोएडा। फेज तीन थाना पुलिस ने नामी दवाई कंपनी का नकली रेपर बनाने वाली कंपनी का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से भारी मात्रा में नकली रेपर बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि दवाई बनाने वाली एक कंपनी के अधिकारी मनोज कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत में मनोज ने बताया कि सेक्टर 65 स्थित एक कंपनी में जीवनरक्षक दवाइयों के नकली रेपर बनाए जा रहे हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर छापेमारी की। यहां से पुलिस ने कंपनी के मालिक दिल्ली के शास्त्रीनगर निवासी चन्द्रशेखर शर्मा को गिरफ्तार किया। आरोपी अपनी कंपनी में नामी दवाई कंपनी के नाम से नकली होलोग्राम व रेपर बना रहा था। पुलिस ने आरोपी की कंपनी से तीन रोल होलोग्राम व 3 प्लेट प्रिन्टिंग प्रेस बरामद की है। पुलिस को आशंका है कि चन्द्रशेखर नकली दवाई बनाने वाले रैकेट को रेपर बनाकर सप्लाई करता है। आरोपी से उनके बारे में भी पूछताछ की गई है। पुलिस को कुछ संदिग्धों के नाम भी मिले हैं। पुलिस उनके बारे में सबूत जुटा रही है।