नोएडा। सेक्टर 57 में रविवार को सुबह तेज रफ्तार बाइक ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में बाइक सवार पति की मौत हो गई और पति की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें निठारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
उत्तराखंड के रहने वाले 24 वर्षीय दीपक भट्ट नोएडा सेक्टर-22 स्थित चौड़ा गांव में पत्नी के साथ रहते हैं। रविवार सुबह वह 22 वर्षीय पत्नी विधी के साथ बाइक से घूमने के लिए निकले थे। उनके साथ दूसरी बाइक पर दोस्त भी था। इसी दौरान जब वह सेक्टर 57 में प्लाट नंबर 22 बी के पास पहुंचे तो सीवर लाइन के ब्रेकर के कारण दीपक की तेज रफ्तार बाइक का नियंत्रण बिगड़ गया और बाइक पहले पेड़ से टकराई और फिर चबूतरे से जा टकराई। इसमें दीपक और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने विधी को मृत घोषित कर दिया। दीपक की गंभीर हालात को देखते हुए निठारी अस्पताल में रेफर कर दिया है।