नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी नोएडा आपके द्वार अभियान चलाकर गांवों की समस्याओं को हल करने के लिए ग्रामीणों के बीच पहुंच रहे हैं। गुरुवार को इस अभियान के तहत प्राधिकरण के मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने गांव सोरखा जाहिदाबाद में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं जानीं।
ग्रामीणों ने नाली निर्माण, पानी, सीवर लाइन डलवाने, गांव में हाईमास्ट लाइट लगाने की मांग की। साथ ही गांव में इंटर कॉलेज के निर्माण के लिए भी आवाज उठाई। ग्रामीणों का आरोप था कि गांव में सफाई व्यवस्था सहीं नहीं है और नालियां नहीं बनी हैं और जो नालियां हैं, उनकी सफाई नहीं होती। प्राधिकरण अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि ग्रामीणों की समस्याओं को का समाधान किया जाएगा।
ये मांग रखीं
- जल और सीवर विभाग से सीवर और पानी की लाइन डालने एवं पानी की गुणवत्ता में सुधार की मांग की गई
-
- सिविल अभियंत्रण विभाग से सीसी रोड के निर्माण, नाली की मरम्मत, खेल मैदान की चारदीवारी और तालाब के सौन्दर्यकरण की मांग की गई
- विद्युत यांत्रिकी विभाग से छठ पूजा स्थल पर सोलर लाइट लगाने, सभी पोल पर एलईडी लाइट और चौराहों पर हाईमास्ट लाइट लगाने की मांग की गई
- जनस्वास्थ्य विभाग से सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाने, नालियों की सफाई तथा कब्रिस्तान के सामने से कूड़े के निस्तारण की मांग की गई
- उद्यान विभाग से कब्रिस्तान में पौधारोपण और पार्क व क्रीड़ास्थल का अनुरक्षण करने की मांग की गई
- नियोजन विभाग से खेतों पर जाने के लिए रास्ता बनाने, इंटर कॉलेज बनाने, सरकारी डिस्पेंसरी का निर्माण, छठ पूजा के लिए अस्थायी स्थल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का निर्माण कराने की मांग की गई
- भूलेख विभाग से किसानों को पांच प्रतिशत के प्लॉट और 44 याचिकाकर्ताओं को पांच प्रतिशत अतिरिक्त भुगतान और प्रतिकर दिए जाने की मांग की गई
गांव में लगाई गईं 542 एलईडी लाइट
नोएडा प्राधिकरण की ओर से गांव में हो रहे कार्यों की भी जानकारी दी गई। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि गांव में 542 एलईडी लाइट प्राधिकरण ने लगाई गई हैं, विद्युत यांत्रिकी विभाग से संबंधित 3.93 करोड़ के कार्य गांव में कराए गए हैं। वर्तमान में 61.74 लाख की लागत से गांव में विभिन्न गलियों और नालियों के निर्माण का काम चल रहा है।
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live news
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- नोएडा आपके द्वार अभियान
- में प्राधिकरण के अधिकारीयों के
- सामने ग्रामीणों ने 50 से ज्यादा मांग रखीं