Home Breaking News नोएडा के डॉक्टर ने की सुसाइड, 14 दिन बाद सफाई करते वक़्त खुला राज, पत्नी ही करती थी…
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा के डॉक्टर ने की सुसाइड, 14 दिन बाद सफाई करते वक़्त खुला राज, पत्नी ही करती थी…

Share
Share

नोएडा। गुरुग्राम के फर्रुखनगर के झांझरोला गांव में रहने वाले एक डॉक्टर ने बीते माह 25 अगस्त को जहरीला पदार्थ खा लिया था। अगले दिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मौत के 15 दिन बाद अब परिजनों को डॉक्टर के एक सूटकेस से उसका सुसाइड नोट मिला है। परिजनों के अनुसार, उसमें डॉक्टर द्वारा पत्नी और उसके परिवार के लोगों के दबाव में आने के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी गई है।

मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर की पत्नी, उसकी मां, मौसी और मौसा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, पुलिस अब यह पता लगा रही है कि मृतक पर इन लोगों द्वारा किस चीज का दबाव बनाया जा रहा था।

फर्रुखनगर थाना पुलिस को दी शिकायत में झांझरोला निवासी ओम सिंह ने बताया कि उनकी एक बेटी और एक बेटा है। दोनों शादीशुदा हैं। बेटे रविंद्र की शादी 24 जनवरी 2015 को राजस्थान के अलवर की रहने वाली मनीषा से हुई थी। रविंद्र ने बीएएमएस की हुई थी और निजी अस्पताल में डॉक्टर था। उन्होंने पुलिस को बताया कि 25 अगस्त को उनके बेटे ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। अगले दिन उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी।

उस समय उन्होंने किसी पर कार्रवाई की कोई बात नहीं की थी। अब उन्होंने बताया कि उन्हें बेटे के सूटकेस से एक कॉपी मिली है, जिसमें सुसाइड नोट लिखा हुआ है। उसमें लिखा कि मैं रविंद्र अपने पूरे होश हवास में यह बयान करता हूं कि मैं ससुराल पक्ष के दबाव में आकर आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी मौत की जिम्मेदार पत्नी मनीषा, उसकी मौसी सुमन, उसके मौसा सूरत सिंह और उसकी मां कमलेश देवी को माना जाए। यह कदम मैं परेशान होकर उठा रहा हूं।

See also  बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा AMU के 180 छात्रों को रखा गया काम पर

मृतक के पिता ने सुसाइड नोटिस पुलिस को दिया है और अपनी बहू समेत उसके परिवार के चार लोगों पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

वरिष्ठ पत्रकार डॉ विजय कुमार राय को मीडियाकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित हुआ कार्यक्रम नोएडा : सेक्टर 29 स्थित...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

तेज हवा और बारिश से दिल्ली-NCR में बदला मौसम, इस दिन भी दिख सकता है उलटफेर

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में हल्की हवाओं के साथ शुरू हुई...