Home अपराध नोएडा के बुलट राजा पर बरसी कोतवाली प्रभारी की कृपा , हथियारों की महफ़िल सजाने वाले मनोज जैन पर एफआईआर में दिखाई सिर्फ एक लाइसेंसी रिवाल्वर …
अपराध

नोएडा के बुलट राजा पर बरसी कोतवाली प्रभारी की कृपा , हथियारों की महफ़िल सजाने वाले मनोज जैन पर एफआईआर में दिखाई सिर्फ एक लाइसेंसी रिवाल्वर …

Share
Share

जब से उत्तर प्रदेश पुलिस की कमान डीजीपी ओ.पी. सिंह ने संभाली है तब वो रात दिन उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि सुधारने में प्रयासरत हैं लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस के कुछ जाँबाज इंस्पेक्टर ऐसे भी हैं जो उनकी मेहनत पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । ऐसा ही एक मामला नोएडा में सामने आया है जहाँ नोएडा सेक्टर 20 कोतवाली प्रभारी मनोज पन्त अपने हुक्मरानों के आदेशों को ताक पर रख कर खुद आका बन बैठे हैं ।                       

आपको बता दें कि दिवाली की रात में नोएडा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे एक दबंग व्यापारी हथियारों की महफ़िल सजा कर खुले आम फायरिंग कर रहा था । जिसके बाद नोएडा की एसपी सिटी सुधा सिंह ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाई के आदेश दिए थे ।  लेकिन “” जब सइयाँ भये कोतवाल तो डर काहे का “” जी हाँ  कोतवाल और दबंग की ये जोड़ी शायद यही गाना गन गुना रही होगी । कोतवाल साहब तो कोतवाल ठहरे जिसपर मेहरबान हो जायें उसके वारे न्यारे कर दें और इस बार कोतवाल मनोज पन्त ने ये कृपा बरसाई नोएडा के दबंग कारोबारी मनोज जैन पर फिर क्या था साहब कोतवाल साहब ने  एक स्क्रिप्ट लिखवाई जिसके राइटर बने हरौला चौकी इंचार्ज जय किशोर बस फिर क्या था अपने आका का आदेश मिलते ही उन्होंने लिख डाली पटकथा । अब आप जरा इस एफआईआर पर गौर फरमाइये जिसमे सिर्फ एक लाइसेंसी हथियार का जिक्र किया गया जबकि तस्वीरों में कोरबारी ने हथियारों की पूरी महफ़िल सजा रखी थी । लेकिन जब कोतवाल साहब की कृपा बरस रही है तो फिर किस का डर ।              
फिलहाल अधिकारी इस  पर कार्यवाही की बात कर रहे हैं लेकिन देखना होगा कि मनोज जैन के खिलाफ अब क्या कार्यवाही होगी या फिर उस पर सेक्टर 20 कोतवाली प्रभारी मनोज पन्त की कृपा बरसती रहेगी ।  
See also  नोएडा: सेक्टर 88 के वेयरहाउस में लगी भीषण, दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...