नोएडा। स्कार्पियो कार सवार दबंगों ने शराब के नशे में गुरुवार रात सेक्टर 51 में जमकर हुड़दंग मचाया। इस दौरान आरोपियों ने सेक्टर के नौ नंबर गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी और साइकिल सवार युवक की जमकर पिटाई की। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी कार छोड़कर फरार हो गए। युवकों की करतूत गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस संबंध में पीड़ित ने सेक्टर 49 थाने में शिकायत दी है।
विकास कुमार सेक्टर 51 के नौ नंबर गेट पर सुरक्षाकर्मी हैं। गुरुवार रात करीब सवा दस बजे स्कार्पियो कार में सवार होकर कुछ युवक वहां आए। आरोप है कि सभी ने शराब पी रखी थी। नशे में आरोपियों ने विकास कुमार के कमरे में घुसकर उनके साथ मारपीट की। फिर सड़क पर जा रहे साइकिल सवार और ऑटो चालक के साथ मारपीट की। आरोपियों ने सेक्टर में ही रहने वाले एक वकील की बीएमडब्ल्यू कार रोककर उसके बोनट पर मुक्के बरसाए। उस समय वकील अपने परिवार के साथ घर जा रहे थे। करीब एक घंटे तक युवक सड़क पर हुड़दंग करते रहे। सुरक्षाकर्मी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर आरोपी मौके से फरार हो गए। आरडब्ल्यूए सेक्टर 51 के महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी रात 12 बजे फिर से गेट नंबर नौ पर पहुंचे। आरोपियों ने सुरक्षाकर्मी से कहा कि उनका मोबाइल खो गया है। तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के आते ही आरोपी अपनी कार को लॉक कर फरार हो गए। यह पूरा वाक्या सोसाइटी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि कार को कब्जे में लिया गया है। यह दिल्ली निवासी कपिल की है। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।