नोएडा थाना फेस 2 को बड़ी सफलता हाथ लगी है ..मुखबिर पुलिस ने 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर 17 मोबाइल भी बरामद किए यह सभी बदमाश राह चलते लोगों को अपना निशाना बनाते थे सीओ सिटी तृतीय अवनीश कुमार ने बताया कि यह सभी बदमाश काफी लंबे समय से लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे थे जिसके चलते इनकी काफी लम्बे समय से तलाश थी और मुखबिर की सूचना पर यह पता लगा कि यह बदमाश फिर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में इलाके घूम रहे हैं तभी पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी केरी और सभी बदमाशों को पकड़ लिया पकड़े गए आरोपियों में अजीत पुत्र कन्हैया अमित पुत्र गणेश धर्मेंद्र पुरी राजवीर अतुल पुत्र जयपाल राजा पुत्र चुन चुन अमित पुत्र सतेंद्र संजीव अजय अजरुद्दीन पुत्र रेखा इन बदमाशों के कब्जे से 17 मोबाइल एक बाइक और एक स्कूटी बरामद की गई है