नुक्कड़ नाटक के जरिये महिला में सुरक्षा के प्रति जागरुता की अलख जगाने में जुटी नोएडा पुलिस
दिल्ली के बसंत विहार में चलती बस में मेडिकल छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म (निर्भया कांड) मामले की बरसी पर महिलाओं को सुरक्षित महौल देने के लिए नोएडा पुलिस ने शहर के एक मॉल में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया। नुक्कड़ नाटक दिल्ली के मशहूर रंगकर्मी अरविन्द गौड़ के निर्देशन में हुआ।
पूरी दुनिया में महिलाओं, बच्चियों की चर्चा लालन पालन से लेकर सुरक्षा तक की जा रही है। । सुरक्षा घर में, सड़क पर, दफ्तर में, बाजार में। तमाम संगठन, सरकारें और स्वयंसेवी लोग अपने तरीके से जागरुकता फैला रहे हैं।ऐसे में नोएडा पुलिस ने महिलाओ को सुरक्षित माहौल देने के लिए नारी सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया था। इसके पीछे पुलिस अधिकारिओ की मंशा थी कैसे महिलाओ को जागरुक की वे अपनी सुरक्षा के लिए सतर्क हो, और लोगो को कैसे जागरूक किया जाये की वे महिलाओ के प्रति ज्यादा संवेदनशील हो । इस कड़ी में नोएडा पुलिस ने अस्मिता थियेटर ग्रुप साथ मिल कर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया।
रंगमंच सिर्फ मनोरंजन का ही साधन नहीं, बल्कि सामाजिक जागरुकता लाने का बड़ा शस्त्र है। अस्मिता थियेटर ग्रुप जो महिला केंद्रित विषयों को लेकर नुक्कड़ नाटकों का संचालन करता रहा कर रहा है और दिल्ली समेत पूरे देश में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर लोगों को जागरुक कर रहा है। नुक्कड़ नाटक ने लोगो को काफी प्रभावित किया, लेकिन नाटक देखने वाले लोगो का मानना है की इस बात पर भी ज़ोर देना जरूरी है महिला को महिलाओ की मदद करनी चाहिए, न बात को बढ़ा चढ़ा कर तूल देना चाहिए।