नॉएडा में लूट और छिनैती की बढती वारदातों पर लगाम कसने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने तीन शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया है। ये तीनो बदमाश जिनके नाम पंकज ,आरिफ और समीर हैं ये इतने शातिर है की पिछले कुछ ही महीनों में दिल्ली, नॉएडा और गाजियाबाद में करीब 50 से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके है। पुलिस के अनुसार इससे पहले भी ये तीनों नॉएडा के ही कोतवाली 58 से पहले जेल भी जा चुके है लेकिन जेल से बाहर आते ही इन्होने फिर से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया। पुलिस ने इनके पास से 3 बाइक ,एक स्कूटी ,5 मोबाईल, एक लेपटोप और लुटे हुए करीब 10 हजार रूपये भी बरामद किये हैं। ये बदमाश सुनसान जगहों में खड़ी बाइक और गाड़ियों को उड़ा लिया करते थे। साथ ही कम भीड़ वाले जगह से गुजरने वाले लोगों से भी मोबाईल और ज्वेलरी आदि लूट लिया करते थे।