नोएडा में एक गारमेंट फैक्ट्री में गार्ड की हत्या कर लाखों की लूट करने के मामले में नोएडा पुलिस ने आज खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लूटे हुए पैसे और कई सामान भी बरामद हुए हैं वह फिलहाल घटना का मास्टरमाइंड और कंपनी का पूर्व का गार्ड पुलिस की गिरफ्त से अभी भी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है पुलिस का कहना है कि पूर्व गार्ड ने पूरी साजिश को रचा था जिसके बाद वहां के गार्ड की हत्या कर कंपनी में रखी गई जो तिजोरियों को यह बदमाश उठा कर ले गए थे
नॉएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह तीनों आरोपी है भोला सुनील और रंजीत आपको बता दें कि बीते 14 जनवरी को इन तीनों ने ही अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर नोएडा सेक्टर 63 स्थित गारमेंट्स की एक्सपोर्ट कंपनी में वहां के गार्ड की हत्या कर कंपनी में रखी हुई दो तिजोरियों पर हाथ साफ कर दिया था जिसके बाद से पुलिस की तलाश कर रही थी पूछताछ में पुलिस को पताचला है कि सत्येंद्र नाम का एक गार्ड जो पहले इस कंपनी में ही काम किया करता था कुछ दिन पहले ही कंपनी ने उसे निकाल दिया गया था जिसके बाद सत्येंद्र ने ही अपने कुछ जानकारों के साथ मिलकर कंपनी लूट का प्लान बनाया, और कंपनी में घुसकर उसके गार्ड की हत्या कर दी और कंपनी में रखी दो तिजोरी जिसमें लाखों रुपए रखे हुए थे लेकर चंपत हो गए थे
फिलहाल घटना का मुख्य आरोपी सत्येंद्र पुलिस की गिरफ्त से फरार है जिसके साथ में अनमोल नाम का एक शख्स भी है जिसकी तलाश की जा रही है पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय पहले तक किसी कंपनी में काम किया करता था लेकिन छटनी के दौरान कंपनी ने उसे नौकरी से हटा दिया जिसके बाद सत्येंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस कंपनी में लूट की घटन को अंजाम दिया सत्येंद्र को पता था कि इस कंपनी में दो तिजोरियां है जिसमें काफी कॅश रखे जाते थे पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीब तीन लाख रुपए , अवैध हथियार और कंपनी से लूटा हुआ बरामद किया है
वही पुलिस द्वारा जल्द ही लूट और मर्डर की इस घटना का खुलासा करने को लेकर एक्सपोर्ट कंपनी के लोग काफी खुश है साथी एक्सपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नोएडा पुलिस की टीम को 50000 नगद इनाम की घोषणा भी करी है