Home Breaking News नोएडा में टीकाकरण के लिए केंद्रों पर जुटी भीड़, किशोरों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए मिला सुरक्षा कवच
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा में टीकाकरण के लिए केंद्रों पर जुटी भीड़, किशोरों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए मिला सुरक्षा कवच

Share
Share

नोएडा। औद्योगिक नगरी में सोमवार से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण शुरू हो गया है। इसके लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 27 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 22 स्कूल भी शामिल हैं। सभी केंद्रों पर सुबह से ही भीड़ लगी रहती है। इससे कई केंद्रों पर अफरातफरी भी देखने को मिल रही है। जिन किशोरियों ने कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराकर स्लॉट बुक कराया है, वे सोमवार को सुबह नौ बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए केंद्रों पर टीकाकरण कराने पहुंच रहे हैं.

शहर के चाइल्ड पीजीआई में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। टीके लगवाने के लिए किशोर लाइन में लग गए। यहां पंजीकरण पर्ची दिखाकर टीकाकरण कक्ष में भेज दिया गया। जहां टीका लगवाने के बाद करीब आधे घंटे तक वह स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में रहे। चाइल्ड पीजीआई में 100 लोगों के टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध थी। इसमें 50 किशोर ऐसे थे जिन्होंने रजिस्ट्रेशन के बाद स्लॉट बुक कराया था। वहीं, वॉक-इन में पचास किशोर शामिल थे। सभी केंद्रों पर किशोरों को सह-वैक्सीन दिया गया।

लाभार्थियों ने अपना स्कूल आईडी, आधार कार्ड आदि दिखाकर टीका लगवाया। केंद्रों पर माता-पिता किशोरों के साथ मौजूद थे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नीरज त्यागी ने बताया कि जिले के 100 स्वास्थ्य कर्मियों को किशोरियों का टीकाकरण करने के लिए लगाया गया है. वहीं, केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। केंद्रों के नोडल अधिकारियों ने विभिन्न केंद्रों पर टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया.

टीकाकरण शाम चार बजे तक चलेगा। टीके की 30,000 खुराक उपलब्ध हैं। प्रत्येक केंद्र पर प्रतिदिन 400 किशोरों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। एपीजे स्कूल नोएडा, एसीसी कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर-33, महामाया गर्ल्स इंटर कॉलेज सेक्टर-44, गौतमबुद्धनगर बॉयज इंटर कॉलेज ग्रेटर नोएडा, काल ह्यूबर स्कूल सेक्टर-62, पं. सालिग्राम इंटर कॉलेज हबीबपुर, नवजीवन इंटर कॉलेज गेझा, सेंट। सेंट जोसेफ स्कूल ग्रेटर नोएडा, केआर मंगलम ग्रेटर नोएडा, द संसार स्कूल वर्ल्ड एकेडमी ग्रेटर नोएडा, बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर, सरस्वती विद्यापीठ कॉलेज दनकौर, एसडी गर्ल्स स्कूल बीसलपुर, ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल टेकज़ोन -7 रोजा जलालपुर, वैदिक गर्ल्स इंटर कॉलेज दादरी, मिहिर भोज इंटर कॉलेज दादरी, राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज बिसहरा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस खोड़ी भनौता, पब्लिक इंटर कॉलेज रबूपुरा, जनता इंटर कॉलेज जेवर, पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर, दिगंबर अयाल, सरस्वती विद्यालय दनकौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसरख, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बादलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का टीका जेवर, जीआईएमएस कासना, चाइल्ड पीजीआई सेक्टर-30 में किया गया। वहीं, 15 निजी केंद्रों पर टीका लगाया जा रहा है। यहां वैक्सीन के लिए पैसे देने होंगे।

  • वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद स्लॉट बुक किया गया था। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। अपने अन्य साथियों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। त्रिवेंद्र सिंह, सेक्टर-22
  • पिछले कई दिनों से वैक्सीन मिलने का इंतजार कर रहा था। वैक्सीन मिलने के बाद मैं कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करूंगा. -सृष्टि, सेक्टर-22
See also  16 दिन बाद पकड़ा गया स्वीटी का गुनाहगार, नशे की हालत में मारी थी 3 को टक्कर
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...